ADG कानून-व्यवस्था के पद से हटाए गए आनंद कुमार, पीवी शास्त्री को मिली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार का ट्रांसफर कर दिया है। अब उनकी जगह सीनियर आईपीएस अधिकारी पीवी रामा शास्त्री (PV rama shashtri) प्रदेश के नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किए गए हैं। वहीं, आईपीएस आनंद कुमार को डीजी जेल का पद सौंपा गया है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी, जिसकी वजह से यह तब्दीली की गई है।


पुलिस सर्विस मेडल से सम्मानित हो चुके हैं पीवी रामा शास्त्री

बता दें कि पीवी रामा शास्त्री (PV rama shashtri) इससे पहले एडीजी जोन वाराणसी के पद पर तैनात थे। वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के निवासी हैं और 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है। आईपीएस पीवी रामा शास्त्री पूर्व में ज्वाइट सेक्रेटरी, कन्ज्यूमर अफेयर्स भारत सरकार में नियुक्त थे। वह भारत सरकार की एनआईए में बतौर आईजी भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, पीवी रामा शास्त्री 1997-98 के दौरान जीआरपी में एसपी और 1999-2000 में बलिया जिले में तैनात रहे हैं। उन्होंने गुजरात पुलिस में भी अपनी सेवाएं दी हैं।


Also Read: मेरठ: चेकिंग के दौरान BJP विधायक का समर्थक बताकर दारोगा का पकड़ा गिरेबान, फिर जमकर पीटा


जानकारी के मुताबिक, पीवी रामा शास्त्री ने सीबीआई अकादमी के डायरेक्टर पद पर रहते हुए इंटर एजेंसी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी भी संभाली। साल 2006 में पीवी रामा शास्त्री को पुलिस डिपार्टमेंट के सर्वोच्च सम्मान पुलिस सर्विस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। सूत्र बताते हैं कि सीनीयर आईपीएस पीवी रामा शास्त्री को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों की भी खासी जानकारी है।


Also Read: रेप के आरोपी BSP सांसद अतुल राय के घर चस्पा कुर्की का नोटिस, करीबी दे रहे पीड़िता को केस वापस लेने की धमकी


इनके अलावा कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। एडीजी जेल चंद्रप्रकाश को एडीजी रुल्स एंड मैनुएल्स बनाया गया है। वहीं, ब्रजभूषण को एडीजी जोन वाराणसी का पद सौंपा गया है। यही नहीं, दीपेश जुनेजा को पुलिस भर्ती बोर्ड से हटाकर एडीजी सुरक्षा बनाया गया है। साथ ही विजय कुमार को एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड का पद सौंपा गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )