स्मार्ट’ पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए बनाया ‘सीक्रेट प्लान’, मिशन के दौरान कर दिया Facebook लाइव

अपराधियों को पकड़ने के लिए जिस स्मार्ट पुलिस ने प्लान बनाया, उसी पुलिस ने मिशन के दौरान फेसबुक लाइव कर दिया। बताया जा रहा है कि मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में है, उन्होंने कहा कि पुलिस टीम के खिलाफ जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। यह पूरा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन पुलिस से जुड़ा है।


फेसबुक लाइव कर बुरी फंसी पुलिस टीम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन जनवरी को सोलन शहर के कारोबारी को जान से मारने की कोशिश में तीन बदमाश उनके कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान तीनों बदमाशो के हाथों में पिस्टल थी। हालांकि, उस वक्त वहां पुलिस कर्मियों के मौजूद होने की वजह से तीनों बदमाश भाग गए थे। लेकिन तीनों बदमाशों की तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं। जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ने का प्लान बनाया।


Also Read: जब पुलिसवालों को तमीज सिखाने के मकसद से IPS बनी 25 साल की ये लड़की


वहीं, सोलन पुलिस तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सिलसिले में कई टीमें रवाना की गईं लेकिन एक टीम ने जयपुर से फेसबुक पर लाइव कर दिया। इस टीम के चार सदस्यों ने फेसबुक पर लाइव कर अपने अभियान की खुद ही पोल खोल कर रख दी।


Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही की जमानत अर्जी का जोरदार विरोध, जज बोले- कांस्टेबल ने किया जघन्य अपराध


उधर, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगह टीमें भेजी हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से एक टीम ने खुद को फेसबुक पर लाइव दिखाया है, यह मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि फेसबुक लाइव करने वाली टीम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )