बरेली में पुलिसकर्मियों के साथ बड़ा हादसा, मौके पर ही दारोगा की मौत, होमगार्ड और ड्राइवर घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गश्त के दौरान यूपी पुलिस के जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया है। पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसकी वजह से उसमें सवार यूपी पुलिस के दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस दुर्घटना में दो होमगार्ड और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आनन-फानन में सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

आठ दिन पहले हुई थी आंवला में पोस्टिंग

बताया जा रहा है कि आंवला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर श्रीकांत रात में थाने की जीप से गश्त पर निकले थे। इस दौरान जीप में उनके साथ चालक सुखेंद्र और दो होमगार्ड धर्मपाल और विजयपाल भी सवार थे। सुबह गश्त से लौटते वक्त भमोरा रोड पर होली फैमिली स्कूल के पास सामने से तेज रफ्तार ट्रक आने की वजह से पुलिस की जीप अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।

 

Also Read : हरदोई: शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, होमगार्ड का फोड़ा सिर और गला दबाकर मारने की कोशिश

जिसकी वजह से जीप में मौजूद सभी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर श्रीकांत को मृत घोषित कर दिया। चालक और दोनों होमगार्ड का इलाज कराया जा रहा है।

 

Also Read : बरेली: भीड़ ने सिपाहियों को सरेराह बुरी तरह पीटा और फाड़ दी वर्दी, मुश्किल से जान बचाकर निकले सिपाही

 

सूत्रों का कहना है कि दारोगा श्रीकांत की आठ दिन पहले ही आंवला थाने में पोस्टिंग हुई थी। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि हादसे में दारोगा की मौत हो गयी है, उनके घरवालों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों का उचित इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग ने एक होनहार दारोगा को खो दिया है।

 

Also Read : उन्नाव: दबिश पर जाते वक्त अचानक गोली लगने से सिपाही बुरी तरह घायल

 

दिल्ली पुलिस से यूपी पुलिस में हुए भर्ती

जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे और यूपी में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के दौरान दारोगा बने थे। मुजफ्फरनगर जिले के गांव पीनना थाना नगर कोतवाली निवासी श्रीकांत 2015-16 बैच के थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक दारोगा के दो बच्चे हैं।

 

Also Read : लखनऊ: तेलीबाग में सरेराह महिला ने दारोगा को मारा थप्पड़, नोंच लिए कंधे पर लगे स्टार

 

आंवला के विधायक और सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने एसएसपी मुनिराज से बात कर दारोगा के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एसआई श्रीकांत बहुत ही ईमानदार और मेहनती व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि जान की कोई कीमत नहीं होती, लेकिन सरकार, शासन और प्रशासन मृतक दारोगा के परिवार के साथ है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )