लखनऊ: विवाद सुलझाने पहुंचे दारोगा ने की फायरिंग, तीन लोगों के घायल होने पर इंस्पेक्टर ने हिरासत में लिया

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात नाली और स्ट्रीट लाइट को लेकर हुए विवाद में एक दारोगा ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। वहीं, अचानक फायरिंग की वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आक्रोशित लोगों ने दारोगा की बाइक को आग के हवाले कर पुलिस को फोन कर दिया।


भारी पुलिस फोर्स के साथ हिरासत में लेने पहुंचे इंस्पेक्टर

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दारोगा को रिवॉल्वर समेत हिरासत में ले लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी ट्रांसगोमती अमित कुमार ने बताया कि मड़ियांव के अजीजनगर में रहने वाले दरोगा अमित कुमार का पड़ोसियों से नाली व स्ट्रीट लाइट को लेकर विवाद है। प्रतापगढ़ कोतवाली में तैनात अमित कुमार घर आया था और बेरी होटल के पास एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई।


Also Read: पुलिस कांस्टेबल की पत्नी को रिजर्व पुलिस लाइन उठा ले गया दबंग, दुष्कर्म के बाद ली पीड़िता की अश्लील तस्वीरें


ऐसे में विवाद बढ़ता देख दारोगा अमित कुमार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में मोहल्ले के शब्बीर की हथेली पर गोली लगी है। साथ ही पास में मौजूद वकील अजय कुमार यादव और ज्योति शुक्ला भी घायल हो गई हैं। दारोगा अमित कुमार का कहना है कि उन्होंने झगड़ा कर रहे लोगों से बचने के लिए फायर किया।


Also Read: बिजनौर: IPS ने खुद को फंसता देख सिपाही को बनाया ‘बलि का बकरा’, महकमे में खलबली


हालांकि, लोगों की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने दारोगा अमित कुमार को हिरासत में लेने के साथ ही रिवॉल्वर अपने कब्जे में ले ली है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा जा रहा है। सरकारी रिवॉल्वर लेकर आने के बारे में तहकीकात की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )