यूपी: आला अधिकारियों के लिए रिश्वत मांगते कांस्टेबल का वीडियो वायरल, बोला- कम नहीं होंगे पैसे ड्राइवर को भी तो देना है…

उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि सुधारने के लिए डीजीपी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन पुलिसकर्मी हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी गाड़ियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इसका ताजा मामला बस्ती जिले में सामने आया है। यहां पर एक पुलिसकर्मी अवैध वसूली करता दिखाई दे रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


अधिकारियों के लिए रिश्वत मांगता सिपाही

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो कांस्टेबल एक ठेकेदार से पैसे की वसूली कर रहे हैं। इस वीडियो में सिपाही को साफ तौर पर यह कहते सुना जा सकता है कि ये पैसा आगे अधिकारियों तक पहुंचाना है। इस दौरान पुलिसकर्मी युवक से पांच सौ रुपए की डिमांड करता सुना जा सकता है। हालांकि, इस दौरान युवक कहता है कि उसके पास सिर्फ चार सौ रुपए हैं और बाकी के पैसे से उसे दवा खरीदनी है।


Also Read: यूपी: IPS एसोसिएशन ने कसी कमर, तीन जिलों में लागू हो सकता है पुलिस कमिश्नर सिस्टम


युवक के काफी देर मनाने पर सिपाही चार सौ रुपये लेने को तैयार हो जाता है। बताया जा रहा है कि युवक ठेकेदार है, जिससे पुलिसवाले अवैध वसूली कर रहे हैं। फिलहाल, ये वीडियो बस्ती जिले के लालगंज थाना इलाके का बताया जा रहा है। हालांकि ये वीडियो कबका है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह अक्सर पुलिस की तारीफों के पुल बांधते दिखाई देते हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर पुलिस की हकीकत ये वीडियो बयां कर रहा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें  फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )