प्रयागराज में दारोगा की मौत से आलाधिकारियों में मचा हड़कंप, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के झूंसी इलाके में शुक्रवार की देर रात यूपी पुलिस के दारोगा के साथ बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा झूंसी थाना क्षेत्र के मुंशी का पुरा गांव में हुआ था, जिसमें दारोगा की मौत हो गई है। दारोगा मनीष सिंह यादव की ड्यूटी कुंभ मेला क्षेत्र में लगाई गई थी।

 

दारोगा ने अस्पताल में लीं अंतिम सांसे

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक दारोगा मनीष यादव प्रयागराज के थरवई इलाके के रहने वाले थे। वर्तमान समय में दारोगा की गाजीपुर जिले में तैनाती थी, यहां से उनकी कुंभ मेले में ड्यूटी लगाई गई थी। सूत्रों ने बताया कि कुंभ मेला में ड्यूटी से लौटते समय झूंसी के गारापुर इलाके में नील गाय ने दारोगा को टक्कर मार दी।

 

Also Read : बुलंदशहर हिंसा मामले में लापरवाही बरतने वाले सीओ और चौकी इंचार्ज हटाए गए, बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

ऐसे में घायल दारोगा को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही विभाग के आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया है। दारोगा की मौत की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा: सामने आया इंस्पेक्टर को गोली मारने का Video, ऐसे हुई इंस्पेक्टर की हत्या

 

दारोगा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वहीं, दारोगा मनीष यादव की मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के आला अधिकारी मृत दारोगा के परिजनों का ढांढस बंधाया। फिलहाल, दारोगा मनीष यादव की मौत से पुलिस विभाग को बड़ी क्षति हुई है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )