लखनऊ: चौकी में महिला सिपाहियों को ‘गप्पे लड़ाने’ के लिए बुलाता था दारोगा, SSP ने किया लाइन हाजिर

राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना में बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग महिला को लज्जित करने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। लेकिन इस मामले के बाद अब इंस्पेक्टर का एक और मामला प्रकाश में आया है। इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उनकी जब से दारुलशफा चौकी पर तैनाती हुई है, इसके बाद से चौकी क्षेत्र में तैनात महिला सिपाहियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।


पीड़ित महिला कांस्टेबल ने बताई हकीकत

सूत्रों ने बताया कि पीड़ित महिला कांस्टेबल ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हजरतगंज के दारुलशफा चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार सिंह अक्सर कई महिला सिपाहियों को प्रताड़ित करते हैं, वह कई बार फर्जी रपट लिखा देते हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को विधानसभा गेट नंबर 3 पर तैनात एक कांस्टेबल दोपहर करीब सवा तीन बजे वहां से गई। लेकिन उपनिरीक्षक ने ढाई बजे ही उसके खिलाफ रपट लिखा दी। महिला सिपाही का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज अगर निकलवा कर देखी जाये तो वह ड्यूटी पर ही थी।


दारुलशफा

Also Read: सिपाही की पत्नी से थाना प्रभारी करता था ‘गंदी बात’, मजबूर कांस्टेबल ने लगाई इंसाफ की गुहार


इंस्पेक्टर पर आरोप है कि वह कुछ महिला सिपाहियों को चौकी के भीतर बैठकर चाय नाश्ता करवाते हैं, उन्होंने पीड़ित महिला कांस्टेबल को भी कई बार बुलाया लेकिन वह नहीं गई। जिसकी वजह से इंस्पेक्टर नाराज हो गए हैं। आरोप है कि दरोगा कई महिला सिपाहियों को प्रताड़ित कर रहे हैं, लेकिन विभाग के अधिकारियों और निलंबन के डर से वह सब चुपचाप सहन कर रही हैं।


Also Read: यूपी: अब सिपाहियों को नहीं सुननी पड़ेगी अफसरों की फटकार, पुलिस विभाग का ‘अवकाश ऐप’ देगा खुशी


महिला सिपाही अधिकारियों से शिकायत करने से भी डर रही हैं। आरोप है कि दरोगा खुद को सत्ता की पहुँच वाला बताकर सबको डराए रहते हैं।पीड़ित महिला सिपाही का कहना है कि दरोगा की नियति है कि वह महिला सिपाहियों के बीच में बैठकर गप्पे लड़ायें। महिला सिपाही के ये आरोप कितने सच्चे हैं ये जाँच का विषय है। हालांकि विभागीय प्रताड़ना से पुलिस विभाग में महिलाएं काफी त्रस्त रहती हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )