हिंदू वोट पाने के लिए कांग्रेस ने पार की पाखंड की पराकाष्ठा: ओवैसी

 

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम सशक्तिकरण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा है. कांग्रेस को पाखंडी बताते हुए ओवैसी ने कहा, ‘कांग्रेस मुस्लिमों का विकास नहीं करना चाहती. वह केवल हिंदू वोट पाने के लिए काम कर रही है. राहुल गांधी के प्रणब मुखर्जी के साथ बैठने से सारी स्थिति साफ हो चुकी है.’

दरअसल बुधवार को राहुल गांधी ने इफ्तार पार्टी थी जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत 18 विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाया गया था. इफ्तार के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, ‘अच्छे खाने, दोस्ताना चेहरे और शानदार संवाद ने इस इफ्तार को यादगार बना दिया.’

गौरतलब है कि मुखर्जी आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पहली बार राहुल गांधी से मिले थे. उन्होंने आरएसएस के संस्थापक हेडगेवार को भारत माता का महान सपूत बताया था. जिसके बाद राहुल गांधी ने मुखर्जी को इफ्तार पार्टी में आने का न्यौता दिया था. इसी मुद्दे को लेकर ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

ओवैसी ने राहुल की इफ्तार पार्टी को जनेऊधारी बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आरएसएस के मुख्यालय में भाषण देकर उनके संस्थापक की तारीफ करना और जनेऊधारी इफ्तार पार्टी में शामिल होना ठीक है लेकिन हमारी पार्टी के चुनाव लड़ने को सांप्रदायिक बता दिया जाता है.’

 

 

दरअसल नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इन नेताओं ने राहुल की इफ्तार पार्टी में भी शिरकत की. जिसके बाद ओवैसी ने इफ्तार पार्टी को जनेऊधारी बताया.