बस्ती: मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार वाहन से बरामद हुए 24 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

लोकसभा चुनाव में छठें चरण की 13 सीटों के लिए होने वाला चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 6 बजे से थम जाएगा. वहीं, मतदान से पहले यूपी के बस्ती जिले से लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज किशोर सिंह के प्रचार वाहन से पुलिस ने 24 लाख रुपये नकद बरामद किये है. हालांकि, वाहन चेकिंग और बरामदगी के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गाड़ी में नहीं थे. बता दें कि बस्ती की लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होगा.


Also Read: अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ ने PM मोदी को बताया ‘India’s Divider In Chief’, लिखा- हिंसक भीड़ के साथी बने नरेंद्र मोदी


बस्ती जिले के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सोनू पार चौराहे के पास बरामद वाहन को जब्त करने के साथ-साथ उसके ड्राइवर समेत दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ड्राइवर रविंद्र गौड़ लालगंज थाने के महशो कस्बे का है और राम उग्रह चौधरी लालगंज थाने के रबडा गांव का निवासी है. पंकज कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में आईपीसी की धारा 171 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.


बसà¥à¤¤à¥€: वोटिंग से पहले कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ पà¥à¤°à¤¤à¥à¤¯à¤¾à¤¶à¥€ के पà¥à¤°à¤šà¤¾à¤° वाहन से 24 लाख रà¥à¤ªà¤ बरामद

Also Read: 1984 के सिख दंगो पर सैम पित्रोदा बोले- अब क्या 84 का, हुआ तो हुआ, PM मोदी ने किया पलटवार


एसपी पंकज कुमार के अनुसार बरामद वाहन महशो निवासी राम प्रकाश के नाम पंजीकृत है, जिससे कांग्रेस पार्टी की प्रचार सामग्री भी बरामद हुई है. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह कप्तानगंज से 3 बार विधायक रहे हैं. पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार राजकिशोर सिंह सपा से निष्कासित होने के बाद इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.



Also Read: बसपा चीफ मायावती ने किया ट्वीट, लिखा- जन्मजात OBC होते मोदी तो RSS कभी प्रधानमंत्री नहीं बनाती


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )