AAP का दावा, रद्द होगा गौतम गंभीर का नामांकन, केजरीवाल ने की वोट न बर्बाद करने की अपील

पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी आतिशी मारलेना ने बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आतिशी का आरोप है कि गंभीर दो जगह से वोटर हैं. इसलिए सेक्शन 155 (2) के तहत तीस हजारी कोर्ट में शिकायत दर्ज कर मामले की पुलिसिया जांच कराने की मांग की गई है. इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मतदाता ऐसे व्यक्ति को वोट न दें जो अयोग्य घोषित होने वाला है.


आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि गौतम गंभीर ने नामांकन पत्र में अपना पता Rajinder Nagar-39, Part No 43, Serial No 285, EPIC No SMM1357243 बताया है. लेकिन आतिशी ने यह पाया है की वोटर आईडी Karol Bagh-23, Part No 86, Serial No 87, EPIC No: RJN1616218 पते पर भी है.



आतिशी मारलेना का आरोप है कि गौतम गंभीर की तरफ से यह जानकारी जानबूझकर छुपाई गई जिससे उनका नामांकन न रद्द हो. आरोप लगाया गया है कि नामांकन पत्र में चुनाव आयोग से कोई जानकारी छुपाना भी दंडनीय अपराध है. इस अपराध में छह महीने तक की जेल भी हो सकती हैं. हाल में भाजपा में शामिल हुए गंभीर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली एवं आप की आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.


Also Read: Video: वह महिला जिनके पैर छूकर पीएम मोदी ने किया वाराणसी से नामांकन, जानिए उनके बारे में


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )