अखिलेश बोले- बीजेपी की पार्टी है शिवपाल का सेक्युलर मोर्चा, सपा को नहीं पड़ने वाला कोई फर्क

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गंगा सफाई के  मुद्दे पर कहा कि स्वामी सानंद ने बीजेपी सरकार को जगाते हुए अपने प्राण दे दिए लेकिन भाजपा सो रही है। वहीं, चाचा शिवपाल सिंह यादव के सेक्युलर मोर्चा की सक्रियता पर अखिलेश ने इशारों-इशारों में बड़ी बात कह डाली।

 

बीजेपी की बी, सी, डी पार्टियों की परवाह नहीं

दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने चाचा शिवपाल और रघुराज प्रताप सिंह का बिना नाम लिए कहा कि भाजपा की अभी कितनी बी, सी और डी पार्टियां आएगी लेकिन हम इसकी परवाह नहीं करते हैं।

 

Also Read : योगी के मंत्री बोले- शिवपाल बीजेपी के एजेंट बनकर काम करेंगे तभी तो बंगला मिला

 

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में यशवंत सिंहा और शत्रुघ्न सिन्हा संपूर्ण क्रांति की बात कह रहे है। यही स्थिति जेपी आंदोलन के समय भी थी और तबभी महंगाई व बेरोजगारी चरम पर थी। तब संपूर्ण क्रांति का नारा दिया गया था लेकिन इस बार नारा है भाजपा का संपूर्ण सफाया।

 

Also Read: यूपीवालों तैयार रहिए…22 तारीख से तीन दिन की छुट्टी पर जा सकती है पुलिस

 

बीजेपी ने कानपुर का बेड़ागर्क कर दिया 

सूत्रों के मुताबिक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने शहर का बेड़ागर्क कर रखा है। उन्होंने कहा कि  कानपुर शहर केवल गोबर वाला स्मार्ट सिटी बनकर रह गया है। उन्होंने अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ट्रांस गंगा सिटी बना रही थी लेकिन बीजेपी सरकार ने शहर में स्मार्ट सिटी बना दी वह भी अजब-गजब।

 

Also Read: मुलायम के बाद शिवपाल के समर्थन में आईं अपर्णा यादव, बोलीं- अब सेक्युलर मोर्चा को मजबूत करें

 

बीजेपी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि हर तरफ गोबर, गंदगी और गड्ढे ही नजर आते हैं, ट्रैफिक तो यहां चलता ही नहीं। उन्होंने कहा कि धूल और धुंआ हर तरफ उड़ता है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि शहर में गंगा सबसे ज्यादा मैली है लेकिन भाजपाइयों को नजर नहीं आता है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )