सराब’ बोलने वाले हैं सत्ता के नशे में, गठबंधन छीनेगा चौकीदार की चौकी: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मात देने के लिए साथ आए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अब साझा प्रचार की शुरुआत कर दी है. देवबंद में हुई पहली साझा रैली में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा सराब बोलने वाले लोग सत्ता के नशे में हैं. ये मिलावट का गठबंधन नहीं परिवर्तन का गठबंधन है, ये चौकीदार की चौकी छीन लेगा.


Image result for अखिलेश यादव देवबंद

अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिसमें उन्होंने सपा-बसपा-आरएलडी के गठबंधन की तुलना ‘सराब’ से की थी. इसका जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि ‘सराब’ बोलने वाले लोग सत्ता के नशे में हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अंग्रेजों से ज्यादा इस देश को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ये लोग धर्म के ठेकेदार बनते हैं, लेकिन कुंभ के मेले में इनका 56 इंच का सीना नहीं दिखा. अगर हमारे सीएम को देख लेते तो कभी ना देखने का मन करता.


Image result for Akhilesh Yadav Deoband

अखिलेश यादव ने कहा कि वैसे तो वो धर्म के जानकार बनते हैं लेकिन कुंभ में कैसे नहाते हैं ये नहीं जानते. हम तो 56 इंच का सीना देखना चाहते थे. आज हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं रोजाना जवान शहीद हो रहे हैं. ये चुनाव परिवर्तन का चुनाव है, भाईचारा बढाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि इसी धरती पर जहां कैराना में दीवार बना दी थी वहां भी गठबंधन ने जीत दर्ज की थी. याद रखना कि वोट कटें नहीं और बंटे नहीं. कांग्रेस और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है.


Also Read: देवबंद: मायावती की सभा में लहराई चंद्रशेखर की फोटो, ‘भीम आर्मी जिंदाबाद’ के लगे नारे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )