अमित शाह का दो दिवसीय वाराणसी दौरा, काशी क्षेत्र की 14 सीटों पर करेंगे मंथन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. शाह आज पीएम मोदी के 25 या फिर 26 अप्रैल को नामांकन की तैयारी को अंतिम रूप देने के साथ ही भाजपा काशी क्षेत्र की 14 लोकसभा सीट पर मतदान की तैयारियों पर भी मंथन करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस समीक्षा बैठक के बाद पूर्वांचल की कई सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो सकता है. इसके अलावा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर अमित शाह चुनाव संचालन समिति और चुनाव प्रबंधन समिति की अलग-अलग बैठक करेंगे.


जानकारी के मुताबिक़ अमित शाह आज यानी कि शक्रवार को शाम करीब सात बजे वाराणसी आएंगे. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर से वह अमेठी कोठी, लंका आएंगे जहां पर रात्रि प्रवास करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठकें कहां होंगी, इसके स्थान को लेकर स्थानीय संगठन की ओर से मंथन किया जा रहा है. यह स्पष्ट है कि शाम को बनारस पहुंचने के बाद देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहेगा.


दूसरे दिन कल जनप्रतिनिधियों समेत कुछ प्रबुद्धजनों के साथ बैठक होने की सूचना मिली है जिसके लिए संगठन की ओर से तैयारी की जा रही है. पूरी कवायद पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए की जा रही है. स्थानीय संगठन की ओर से अब तक नामांकन की हुई तैयारियों अमित शाह अंतिम रूप देंगे जिसके आधार पर स्थानीय संगठन आगे की कार्यवाही करेगा. फिलहाल, पीएम के नामांकन के लिए 25 व 26 अप्रैल की तारीख स्थानीय संगठन ने प्रस्तावित की गयी है.


Also Read: संभल: अखिलेश की मौजूदगी में गठबंधन प्रत्याशी का विवादित बयान, बोले- महागठबंधन बना है ‘मोदी की मौत’ का पैगाम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )