देश की सुरक्षा के लिए सैनिक और सरकार किसी भी हद तक जा सकती है: अमित शाह

पुलवामा हमले के 12वें दिन मंगलवार को भारतीय वायुसेना की तरफ से पहली बार जैश आतंकियों पर सीमापार जाकर की गई बड़ी कार्रवाई के बाद देश में सुरक्षाबलों की जमकर तारीफ हो रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मंगलवार को गाजीपुर में चौपाल पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान कहा कि पुलवामा हमले के बाद देशवासियों की ये मांग थी कि ऐसी कार्रवाई हो कि दुश्मन ऐसी घटना दोबारा करने पर दस बार सोचे. आज तड़के वायुसेना ने पीओके में छिपे आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक कर उनका खात्मा किया है. देश की सुरक्षा के लिए सैनिक और सरकार किसी भी हद तक जा सकती है.


अमित शाह ने कहा कि चाहे आतंकवादी विचार हो, आतंकवादी घटनाएं हो, संगठन हों या आतंकवाद फैलाने वाले आतंकी हों, इन सबके खिलाफ मोदी जी की सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. उन्होंने कहा कि पीओके में एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में जितने भी शहीद जवानों के परिवार हैं उनको आज शीतलता महसूस होती होगी.


इसके साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा, ‘आजादी के बाद 70 साल में से 55 साल तक कांग्रेस ने शासन किया पर गरीबों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया. गरीब के घर बिजली नहीं थी, शौचालय नहीं था, स्वास्थ्य सेवाएं नहीं थी, मुद्रा योजना जैसी कोई सुविधा नहीं थी.


Also Read: पूर्व सपा मंत्री का विवादित बयान- वायु सेना ने नहीं की कोई स्ट्राइक, भाजपा ने पाक के साथ मिलकर खाली मकान में गिरवाया बम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )