असदुद्दीन ओवैसी बोले- कांवड़ियों पर फूल बरसाने वाली UP पुलिस को नमाजियों से दिक्कत हो रही

यूपी पुलिस द्वारा नमाज पढ़ने को लेकर रोक लगाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके यूपी पुलिस पर निशाना साधा है. आपको बता दें कि नोएडा में सार्वजनिक जगहों पर बिना इजाज़त के नमाज़ पढ़ने पर वहां की पुलिस ने रोक लगा दी है. पुलिस ने ये फ़ैसला नोएडा सेक्टर 58 के एक सरकारी पार्क में होने वाली नमाज़ की शिकायत मिलने पर लिया. नोएडा के पार्कों में नमाज़ पर रोक लगाने के मामले में सियासत तेज़ हो गई है. इस मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके यूपी पुलिस पर निशाना साधा है. ओवैसी ने यूपी पुलिस पर सवाल उठाते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि कांवड़ियों के लिए फूल बरसाने वाली पुलिस को हफ्ते में एक बार पढ़ी जाने वाली नमाज़ से दिक्कत होती है.

 

Also Read: गिरिराज सिंह बोले- किम जोंग उन जैसी हैं ममता बनर्जी, विरोधियों को मार डालती हैं

 

जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में सार्वजनिक जगहों पर बिना इजाज़त नमाज़ पढ़ने पर पुलिस ने रोक लगा दी है. पुलिस ने ये फ़ैसला नोएडा सेक्टर 58 के एक सरकारी पार्क में होने वाली नमाज़ की शिकायत मिलने पर लिया. नोएडा के पार्कों में नमाज़ को रोकने के लिए पास के गांव वालों ने पुलिस को शिकायत की थी. एक शिकायती चिट्ठी के चलते 16 दिसम्बर को दर्ज कराई गई. इस शिकायत में पुलिस से पार्क में नमाज़ को रोकने की मांग की गई थी.

 

ओवैसी ने ट्वीट में कहा

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके लिखा- ‘उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कांवड़ियों के लिए फूल बरसाए थे, लेकिन हफ्ते में एक बार पढ़ी जाने वाली नमाज़ से शांति और सद्भाव बिगड़ सकता है. ये बिल्कुल वैसा हुआ कि आप मुसलमानों से कह रहे हो कि आप कुछ भी कर लो, लेकिन गलती तो आपकी ही होगी’.

 

ओवैसी ने आगे कहा- कानून के मुताबिक, ये कहां तक सही है कि कोई कंपनी ये तय करे कि एक कर्मचारी अपनी निजी जिंदगी में क्या करता है.

 

Also Read: बोगीबील पुल: अटल सरकार में शुरू हुई परियोजना का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )