यदि सभी बच्चों के लिए समान शिक्षा और समान चिकित्सा तथा सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें: अश्विनी उपाध्याय

बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के समर्थन में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यदि सभी बच्चों के लिए समान शिक्षा और समान चिकित्सा तथा सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें क्योंकि #ModiHaiToMumkinHai


गुरवार को ट्विटर पर उपाध्याय ने लिखा “मंत्री-संतरी के बच्चों के लिए अलग-2 शिक्षा, सांसद-पार्षद के बच्चों के लिए अलग-2 चिकित्सा, हिंदू-मुस्लिम के लिए अलग-2 नागरिक संहिता, यदि सभी बच्चों के लिए समान शिक्षा और समान चिकित्सा तथा सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता चाहते हैं तो BJP को वोट दें. क्योंकि #ModiHaiToMumkinHai



बता दें कि इससे पहले उपाध्याय ने ट्विट्टर पर लिखा था यदि “एक देश, एक नाम, एक निशान, एक राष्ट्रगान, एक विधान और एक संविधान” चाहते हैं तो @BJP4India को वोट दें यदि “एक देश, दो नाम, दो निशान, दो राष्ट्रगान, दो विधान और दो संविधान” से खुश हैं तो @INCIndia को वोट दें मतदान जरूर करें लेकिन सोच समझ कर.




गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर को धारा 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा मिला है, जिसके कारण वहां का संविधान, झंडा और राष्ट्रगान अलग है. दरअसल धारा 370 संसद को राज्य के लिए कानून बनाने की शक्ति को कम करता है. अश्विनी उपाध्याय 370 की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके है, जिसमें सुनवाई होनी है.


Also Read: धारा 35A पर जेटली बोले- कश्मीर पर उचित नहीं था नेहरु का दृष्टिकोण, अब समय आ गया विशेष दर्जे से अलगाव तक की यात्रा को विराम दें


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )