यदि “एक निशान, एक विधान और एक संविधान” चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें: अश्विनी उपाध्याय

बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए देश की जनता से वोट डालने के लिए अपील की है. उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू की गयी मुहिम #VoteKar का समर्थन करते हुए लोगों को सोच समझकर मतदान करने की सलाह दी है.


अश्विनी उपाध्याय ने सोमवार को ट्विट्टर पर लिखा यदि “एक देश, एक नाम, एक निशान, एक राष्ट्रगान, एक विधान और एक संविधान” चाहते हैं तो @BJP4India को वोट दें यदि “एक देश, दो नाम, दो निशान, दो राष्ट्रगान, दो विधान और दो संविधान” से खुश हैं तो @INCIndia को वोट दें मतदान जरूर करें लेकिन सोच समझ कर.



उपाध्याय यहीं नहीं रुके अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा “वर्तमान समय में दो नाम (भारत-इंडिया) दो राष्ट्रगान (जनगणमन-वंदेमातरम) दो निशान (तिरंगा-कश्मीर का झंडा) दो विधान तथा दो संविधान (कश्मीर और शेष भारत का संविधान) लागू है और यह व्यवस्था ही अलगाववाद कट्टरवाद आतंकवाद का मूल कारण है इसलिए आर्टिकल 35A और 370 को समाप्त करना बहुत जरूरी है.



बता दें कि जम्मू कश्मीर को धारा 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा मिला है, जिसके कारण वहां का संविधान, झंडा और राष्ट्रगान अलग है. दरअसल धारा 370 संसद को राज्य के लिए कानून बनाने की शक्ति को कम करता है. अश्विनी उपाध्याय 370 की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके है, जिसमें सुनवाई होनी है.


Also Read: सेक्स रैकेट में दो बार पकड़ी जा चुकी हैं कांग्रेस में शामिल होने वाली अर्शी खान, पाक प्रेम को लेकर रहीं हैं विवादों में


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )