Video: मासूमों की मौत पर चीखता रहा रिपोर्टर, पर गाड़ी का शीशा बंद कर निकल गए सीएम नीतीश कुमार

बिहार में चमकी बुखार से मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की शाम तक यह आंकड़ा लगभग 140 के पास पहुंच गया। एक तरफ मृतक बच्चों के परिवार में विलाप, असहनीय पीड़ा नजर आ रही है तो दूसरी ओर कुछ नेता आश्वासन थमा रहे हैं। बेशर्म बयानों के साथ बयानवीर नेताओं की भी एक लंबी फेहरिस्त है। हैरत वाली बात तो यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Cm nitish kumar) से लेकर उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तक भी इस मुद्दे पर संवेदनशील नजर नहीं आए। इस कड़ी में सीएम नीतीश कुमार की असंवेदनशीलता का एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है।


सुशासन बाबू भी संवेदनशील नहीं

इस वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाड़ी में बैठे हुए हैं। इस दौरान एएनआई न्यूज एजेंसी का पत्रकार उनसे सवाल पूछने की कोशिश करता है। पत्रकार दौड़ते हुए बच्चों की मौत पर सवाल पूछते हुए कहता है कि नीतीश जी, मुजफ्फरपुर पर कुछ बोलेंगे? नीतीश जी, आपको नहीं लगता है कि आपके यहां (बिहार में) शासन व्यवस्था कुछ ठीक नहीं है? सवाल ले लीजिए, मुजफ्फपुर में बच्चे मर रहे हैं…आप पर आरोप लग रहा है…नीतीश जी।


Also Read: Video: चमकी बुखार से मर रहे बच्चे, मैच का स्कोर पूछ रहे थे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री


पत्रकार के बार-बार टोकने पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब नहीं दिया। गाड़ी में बैठते ही नीतीश कुमार ने शीशा चढ़ा लिया और ड्राइवर से गाड़ी तेज रफ्तार करवाकर वहां से निकल गए। वहीं, इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे चमकी बुखार को लेकर सवाल पूछा तो मोदी ने कहा, ‘मैंने पहले आपको बता दिया था कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ बैकिंग समिति से जुड़े मुद्दे के लिए है। इसके अलावा कोई विषय होगा तो उसके लिए अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे…आपको इसके बारे में पूछना है तो पूछिए ..नहीं तो इसे खत्म करें।’ पत्रकार बार-बार सुशील कुमार मोदी से सवाल पूछते रहे लेकिन उन्होंने सभी की बात को अनसुना कर दिया और चुपचाप वहां से निकल गए।


स्वास्थ्य मंत्री मैच का स्कोर पूछते नजर नजर आए

इससे भी पहले चमकी बुखार की बीमारी को लेकर 16 जून को बिहार के स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग चल रही थी तब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गैर जिम्मेदाराना और असंवनेदनशील व्यवहार का परिचय दिया। स्वस्थ्य विभाग की इस मीटिंग में मंगल पांडे इस जरूरी मीटिंग में भले ही मौजूद थे लेकिन उनका ध्यान क्रिकेट मैच पर ज्यादा था। एक पैर पे दूसरा पैर चढ़ाए मंत्री जी मीटिंग के दौरान वे क्रिकेट मैच का स्कोर पूछ रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंगल पांडेय पत्रकारों से मैच का स्कोर पूछते हुए विकेट के बारे में पूछ रहे हैं तो वहीं जवाब में 4 विकेट गिर जाने की बात भी सुनाई दे रही है।


Also Read: 1990 कस्टोडियल डेथ केस: बर्खास्त IPS संजीव भट्ट को मिली उम्र कैद की सजा


जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को अस्पताल में नीतीश कुमार के दौरे के दौरान बाहर लोगों ने जमकर विरोध किया और नीतीश वापस जाओ के नारे लगाए थे। बच्चों की मौत से बौखलाए परिजन ने नीतीश मुर्दाबाद और हाय-हाय के नारे भी लगाए। अस्पताल के बाहर खड़े लोगों ने कहा कि इलाज ठीक से नहीं हो रहा है, रोज बच्चे मर रहे हैं…नीतीश अब क्यों जागे हैं, उन्हें वापस चले जाना चाहिए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )