मैं आपकी बहन हूं, हमेशा रहूंगी आपके साथ: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री और अमेठी संसदीय सीट से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया. अमेठी में विजय संकल्प ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के लापता सांसद ने जिले को बदहाली के सिवा कुछ नहीं दिया. आप लोग मुझे अपनी बहन कहते हैं. मैं हमेशा यहां के लोगों के साथ रहूंगी. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेठी को लोगों द्वारा स्नेह के बावजूद एक लापता सांसद मिल गया है.


स्मृति ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो राहुल को रामलला याद आ गए. केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तो विदेश घूमने वालों को गंगा याद आने लगी. अमेठी के लापता सांसद को कभी भी अमेठी की जनता का सुख-दुख याद नहीं रहा. यह अमेठी की आजादी और अमेठी के लापता सांसद को विदा करने का चुनाव है. नामदारों ने पिछले 55 सालों से अमेठी को केवल छला है. यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नही मिल सकी हैं. उन्होंने कहा, ‘अमेठी परिवर्तन की ओर बढ़ चला है. अमेठी के लोग विकास चाहते हैं. इसलिए अमेठी ने मोदी और योगी पर भरोसा जताते हुए फैसला कर लिया है कि इस बार नामदारों की विदाई जरूर होगी.’


ईरानी ने कहा कि सत्ता के लिए राहुल गांधी अब पाकिस्तान का समर्थन करने को तैयार हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए सशस्त्र बलों से सबूत मांग रहे हैं. राहुल भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग का समर्थन कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेस अब मुस्लिम लीग का समर्थन ले रही है. उन्होंने कहा कि उसका मुस्लिम लीग से हाथ मिलाया जाना देश के प्रत्येक नागरिक का अपमान है. यह उन लोगों का अपमान है, जिन्होंने देश का विभाजन देखा है.



स्मृति ईरानी इसके अलावा विभिन्न पदाधिकारियों के घर गईं और उनसे मुलाकात की. उन्होंने तिलोई से बीएचईएल, जगदीशपुर ,रानीगंज होते हुए हलियापुर में होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत की.


Also Read: अखिलेश ने जारी किया सपा का घोषणापत्र, सामाजिक न्‍याय के लिए ‘सवर्णों’ पर लगाएंगे टैक्स


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )