Audio: भाजपा विधायिका ने की इंस्पेक्टर की बेई्ज्जती, बोलीं- जूते से मारूंगी, एसपी ने किया लाइन हाजिर

लखीमपुर खीरी जिले के श्रीनगर विधानसभा से बीजेपी विधायक मंजू त्यागी की दबंगई का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह ऑडियो विधायक मंजू त्यागी और फूलबेहड कोतवाली के इंस्पेक्टर दिवाकर का है, जिसमें बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक मंजू त्यागी इंस्पेक्टर को जूते से मारने की धमकी देती सुनी जा रही हैं।

 

इंस्पेक्टर को फोन पर दी जूते से मारने  की धमकी

सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो में बीजेपी विधायक मंजू त्यागी कहती है कि  तुम पागल के पागल ही रहोगे क्या, यहीं से तुम्हारे ऊपर जूता चलाएं क्या। विधायक ने थाना इंचार्ज को एक फैसला करने को कहा था, जिसे थाना प्रभारी अंजाम नहीं दे सके। इससे नाराज़ विधायक ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें केवल जूते मारने चहिये।

 

Also Read : Video: बीजेपी विधायक के पति की गुंडागर्दी, कोतवाली में ADM और ASP के सामने सीओ को मारी चप्पल

इस वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर दिवाकर को बीजेपी विधायक मंजू त्यागी से यह कहते सुना जा सकता है कि आप जिस भाषा में बात कर रही हैं, यह शोभनीय नहीं है, आप मेरा तबादला करा दो। हालांकि, सोशल मीडिया पर दोनों  की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक मंजू त्यागी ने सफाई भी दी है। वहीं, एसपी रामलाल वर्मा ने इंस्पेक्टर दिवाकर को लाइन हाजिर कर दिया है।

 

Also Read : लखनऊ पुलिस लाइन के औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देख बिफरे सीएम, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

 

सफाई में बोलीं बीजेपी विधायिका – अच्छा है इंस्पेक्टर

लखीमपुर में श्रीनगर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक मंजू त्यागी ने इंस्पेक्टर दिवाकर से बातचीत के दौरान अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर सफाई दी है। अब बीजेपी विधायिका का कहना है कि  वह इंस्पेक्टर बहुत अच्छा है, यह तो मैं जानती हूं, मैं उसको डांट क्यों नहीं सकती हूं। गलत काम पर डांट तो पड़ेगी।

 

Also Read : पुलिसकर्मियों के लिए मल्टी स्ट्रोरी बिल्डिंग बनाने की तैयारी में डीजीपी, सीएम योगी ने दी मंजूरी

 

उन्होंने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता का सम्मान हमारे लिए तो सर्वोपरि है, इसके बीच में इंस्पेक्टर मुझे अंगूठा दिखा रहा है। हम तो कार्यकर्ता के दम पर हैं, जिसने हमको खड़ा किया है, उसके लिए तो हम काम करेंगे। इंस्पेक्टर को जूता मारने का ऑडियो वायरल होने पर उन्होंने कहा कि अभी तो मैंने इसको सुना नहीं है, अगर आपके पास है तो मुझे सुना दें। मैं इसके बाद कुछ कहूंगी।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )