बसपा के स्टार प्रचारक बने मायावती और भतीजा आकाश आनंद, 20 नेताओं की लिस्ट जारी

बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 20 नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें मायावती, उनके भतीजे आकाश आनंद और राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा का नाम शामिल है।


नौजवानों को पार्टी से जोड़ेंगे आकाश आनंद

जानकारी के मुताबिक, बसपा की तरफ से पहले चरण की वोटिंग के लिए इन 20 नेताओं को चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस लिस्ट में मायावती के भतीजे आकाश आनंद का नाम सबसे अहम माना जा रहा है। पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश को पार्टी में अहम जिम्मेदारी देने की बात कही थी।


Also Read: सजग चैकीदार देख ‘अली बाबा चालीस चोर गिरोह’ में घबराहट – हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव


ऐसे में अब आकाश आनंद को बसपा का स्टार प्रचारक बनाया गया है। मायावती का मानना है कि आकाश युवा चेहरा होने की वजह से पार्टी में नौजवानों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे। बता दें कि मायावती ने भतीजे आकाश को राजनीति में उतारने की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं। आकश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। मेरठ समेत कई रैलियों में सार्वजनिक मंच पर आकाश मायावती के साथ कई बार दिखे।


बसपा के स्टार प्रचारकों में शामिल नेता

जानकारी के मुताबिक, बसपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा, आकाश आनंद, आरएस कुशवाहा, समसुद्दीन राईन, राजकुमार गौतम, नरेश गौतम, सुरेश कश्यप, महिपाल सिंह माजरा, जनेश्वर प्रसाद, राजकुमार, प्रेमचंद्र गौतम, सतपाल पीपला, कमल सिंह राज, मुरारी लाल केन, दिनेश काजीपुर, रवि जाटव, रणविजय सिंह और पूजन प्रसाद का नाम शामिल है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )