मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को दी होली की बधाई

उत्तर प्रदेश की जनता को बीजेपी सरकार और संगठन ने होली के त्योहार की बधाई दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को दिए अपने संदेश में कहा कि देश की सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व होली सामाजिक समरसता एवं सौहार्द का प्रतीक है। होली सहित हमारे अधिकांश पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय से लडऩे के साथ परस्पर प्रेम और सद्भाव से रहने की प्रेरणा देते हैं।


सीएम योगी ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पर्व एवं त्योहारों की हमारी लंबी परंपरा सनातन धर्म के गौरव एवं प्राचीनता को बताते हैं। ये हर्षोल्लास एवं राष्ट्रीयता को मजबूत करने के प्रेरक मौके हैं। जब आतंकवाद, भ्रष्टाचार और अन्य कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में हो तो इन पर्वों की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है।


Also Read: बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान- नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पर्व एवं त्योहारों में शोक और संताप की कोई जगह नहीं, पर इनकी मर्यादा और पवित्रता के लिए हर्षोल्लास में जोश के साथ होश भी जरूरी है। लिहाजा ऐसा कोई काम न करें जिससे इनकी पवित्रता एवं मर्यादा भंग हो।


Also Read: लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र के लिए सपा-बसपा ने की गठबंधन की घोषणा


वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने होली पर्व पर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की है। साथ ही सीएम योगी ने जिला प्रशासन एवं नगर निकायों के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि होली पर शांति, सुरक्षा, स्वच्छता एवं जलापूर्ति की खास व्यवस्था करें।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )