Video: लाइव टीवी डिबेट में भड़के कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा, भाजपा प्रवक्ता पर फेंका पानी का गिलास

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में चुनावी समर की सरगर्मी के चलते बयानवाजी कड़वी हो गयी है, लेकिन शनिवार को एक टीवी डिबेट के दौरान मामल कुछ कड़वे शब्दों से आगे निकल गया और हाथापाई की नौबत आ गयी. जब एक टीवी के डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने आ​क्रोशित होकर भाजपा प्रवक्ता केके शर्मा पर पानी का गिलास फेंक दिया. पानी के छीटे वहां बैठे रिटायर्ड आर्मी जनरल पर भी पड़े, उन्होंने नाराजगी जताई. इसके बाद बात और ज्यादा भड़क गई. हालांकि किसी तरह न्यूज चैनल के एंकर ने दोनों के बीच शांति की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका.


दरअसल न्यूज़ 24 चैनल के एक कार्यक्रम ‘सबसे बड़ा सवाल’ में कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ता डिबेट कर रहे थे. जब दोनों पक्षों की बात शुरु हो गई तो इस दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया. इस शब्द को सुनते ही आलोक शर्मा भड़क गए और दोनों के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई. कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ता एक दूसरे पर हमलावर होने लगे. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता लगातार चिल्लाते रहे कि भाजपा प्रवक्ता ने उन्हें गद्दार कैसे बोला.



टीवी डिबेट में बैठे एंकर ने दोनों पक्षों के बीच सुलह की काफी कोशिशें की लेकिन सब नाकाम रहा. इस दौरान अचानक कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने बिना कुछ सोचे और समझे भाजपा प्रवक्ता की ओर पानी से भरा गिलास फेंक दिया. पानी की छींटे टीवी एंकर पर भी आई. डिबेट का माहौल और अधिक गर्मा गया. हालांकि इसके बाद भी टीवी एंकर ने दोनों पक्षों का बीच-बचाव करवाया लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं था.



पानी फेंकने से क्रोधित हुए बीजेपी के प्रवक्ता भी काफी भड़क गए और आलोक शर्मा से इस बात के लिए माफी के लिए कहने लगे. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता लगातार अपनी बात पर टिके रहे और भाजपा नेता पर गद्दार शब्द कहने का आरोप लगाते रहे. एंकर के समझाने के बाद भी दोनों प्रवक्ता काफी तीखे शब्दों में बात कर रहे थे. लिहाजा एंकर ने बीच में कार्यक्रम खत्म कर दिया और दोनों को ही स्टूडियो से चले जाने के लिए कहा.


Also Read: Video: रुबिका लियाकत के सवाल पर पीएम ने दिया कुछ ऐसा जवाब कि ABP न्यूज़ को रोकना पड़ गया इंटरव्यू


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )