मतदान खत्म होने के बाद नरसंहार करा सकती हैं ममता बनर्जी: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसक घटनाओं को लेकर तृणमूल कांगेस (टीएमसी) पर आरोप लगाए हुए कहा कि रविवार को राज्य में हुई हिंसा के लिए टीएमसी जिम्मेदार है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि यहां मतदाताओं को डराया जा रहा है और वोट डालने से रोका जा रहा है।


केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की मांग

यही वजह है कि उन्होंने 23 मई को परिणाम घोषित होने तक राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों (सीआईएसएफ) की तैनाती की मांग की है। इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरू से धमकी देती आ रही हैं, इसलिए हमें डर है कि आज पोलिंग खत्म होने के बाद कहीं टीएमसी नरसहांर न शुरू कर दे। उन्होंने मांग की है कि आचार संहिता खत्म होने तक वहां केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) तैनात रहे।


Also Read: कैप्टन अमरिंदर ने बताई नवजोत सिद्धू की मंशा, बोले- मुझे हटाकर खुद बनना चाहते हैं पंजाब का CM


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में बंगाल की चार विधानसभा सीटों दार्जिलिंग, इस्लामपुर, हबीबपुर (सुरक्षित) और भाटपाड़ा के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। भाटपाड़ा से सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। चुनाव के हर चरण की तरह इस चरण में भी यहां हिंसा देखने को मिली है, जिसके लिए भाजपा और टीएमसी एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।


Also Read: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में आधा दर्जन आईपीएस अफसर


बता दें कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता में रोड शो के दौरान तृणमूल-भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प को लेकर अंतिम चरण का चुनाव प्रचार सुर्खियों में रहा था। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने मौका पाकर कॉलेज में लगी ईश्वरचंद विद्यासागर की प्रतिमा को खंडित कर दिया था, जिके बाद हिंसा भड़क गई थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )