इस्तीफे को लेकर ओम प्रकाश राजभर को मनाने उनके आवास पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग छोड़ने की घोषणा और सीएम योगी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद उन्हें मनाने की कवायदें शुरू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा इसी कोशिश में ओम प्रकाश राजभर से मिलने कालिदास मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंच गए.


Also Read: ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा, अखिलेश से चल रही बातचीत


कुछ ही देर पहले सौंपा था इस्तीफा

गौरतलब है कि अब से कुछ ही देर पहले ही ओम प्रकाश राजभर ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग योगी सरकार को लौटा दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग में नियुक्तियों को लेकर उन्होंने योगी सरकार को सुझाव दिए थे. जिन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया. जिस पर उन्होंने विभाग छोड़ने का फैसला लिया.



Also Read: शिवपाल से बातचीत कर सकती हैं प्रियंका गांधी, गठबंधन पर हो रहा विचार


24 फरवरी तक इंतजार के बाद लेंगे गठबंधन का निर्णय

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया. जिसके लिए मैंने कुछ नामों का सुझाव दिया था लेकिन मेरे सुझाव वाले एक भी नाम को नहीं माना गया और आयोग के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई. जब मेरी कोई बात ही नही सुनी जाएगी तो विभाग अपने पास रखने का कोई मतलब नहीं. वहीं, गठबंधन में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि हमारी हर किसी से बात हो रही है. हम 24 फरवरी तक इंतजार करेंगे और फिर निर्णय लेंगे.



Also Read: बसपा के पूर्व सांसद का आरोप, बोले- बहनजी से मिलने तक के लिए देने पड़ते हैं पैसे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )