अखिलेश सरकार ने खाली खजाना दिया था, फिर भी भाजपा सरकार ने किसानों के कर्ज माफ़ किये: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज चौहान समाज की एक बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकार ने विरासत में खाली खजाना दिया था, फिर भी भाजपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए. केशव ने विशेश्वरैया सभागार में चौहान समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “पिछली सरकार जाति देखकर काम करती थी, लेकिन भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता की सुरक्षा की परवाह है. हम अपराधियों पर गोली चलाने से पुलिस को नहीं रोक सकते”.

 

केशव ने दावा किया कि भाजपा 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014 से भी ज्यादा बहुमत हासिल करेगी.
उन्होंने कहा, “मोदी प्रधानमंत्री बने तभी 70 सालों बाद पिछड़ा वर्ग आयोग को ताकत मिली. यदि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार की मदद से गरीबों को घर देना शुरू किया होता तो अब तक हर आदमी के पास अपना घर होता.”
मौर्य ने कहा, “अखिलेश सरकार ने सौभाग्य योजना नहीं शुरू होने दी थी. उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग साथ दे तो लोकसभा चुनाव में भाजपा 73 सीटों से भी ज्यादा सीटें हासिल करेगी”.

 

Also Read: अलीगढ़ ‘लाइव एनकाउंटर’ पर कांग्रेस का योगी सरकार पे हमला, बोली- ‘शर्मशार हुई मानवता’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )