केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत के भाई पर ED का एक्शन, 1.46 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत के भाई हरीश गहलोत के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए उनकी 1.46 रु. की संपति जब्त की है. ईडी की यह कार्रवाई फेमा (FEMA) कानून के तहत की गई है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने आयकर विभाग को सूचना दी कि हरीश गहलोत ने एक करोड़ की राशि हवाला चैनल के जरिए दुबई ट्रांसफर की थी. ED की जांच में ये बात सामने आई कि सितबंर 2018 में हरीश गहलोत ने दुबई में पढ़ रहे अपने छोटे बेटे नीतेश गहलोत को हवाला के जरिए 1 करोड़ रुपये भेजे थे. नीतेश गहलोत ने इसके लिए दिल्ली में मौजूद हवाला कारोबारी इंदरपाल वाधवन से संपर्क साधा. इस हवाला कारोबारी ने 4 लाख रुपये रखकर 96 लाख रुपये दुबई में नीतेश को दिए. जांच एजेंसी के मुताबिक नीतेश ने इस पैसे से दुबई में 2 फ्लैट बुक कराए.


हरीश ने 26 सिंतबर 2018 को नीतेश के लिए 50 लाख रुपये और भेजे. हरीश ने ये पैसे भेजने के लिए सरकारी एंजेसियों को अपने बेटे की पढ़ाई का तर्क दिया, लेकिन इस रकम का इस्तेमाल दुबई में बुक किए गए फ्लैट्स को खरीदने में किया गया. जांच एजेंसी ED ने इन्हीं अनियमितताओं के लिए दिल्ली और हरियाणा में मौजूद हरीश गहलोत की संपत्ति जब्त की है.


बता दें कि कैलाश गहलोत दिल्ली के नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक है और दिल्ली सरकार में कानून, राजस्व, ट्रांसपोर्ट और आईटी मंत्री है. पिछले साल अक्टूबर में इन्कम टैक्स ने कैलाश गहलोत और उनके परिवार के यहां छापेमारी भी की थी. छापेमारी 16 ठिकानों पर की गयी थी. छापेमारी के बाद इन्कम टैक्स ने दावा किया था की करीब 120 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी और शैल कंपनी का पता चला है. 


Also Read: केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला निकला AAP का ही कार्यकर्ता, सामने आया Video


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )