न तो यह ‘लवली’ कवर ड्राइव है और न ही यह एक ‘आतिशी’ बल्लेबाजी है, लोगों ने BJP की ‘गंभीर’ सोच को चुना: गौतम गंभीर

भारत की राजधानी दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. हालांकि, बीजेपी के प्रत्याशी गौतम गंभीर जीत के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को बहुत पीछे छोड़ दिया है. बता दें दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी ने निर्णायक बढ़त बना ली है.


Also Read: चुनाव नतीजे देखकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष को आया हार्ट अटैक, मतगणना केंद्र पर ही मौत


चुनावी रुझानों के बीच गौतम गंभीर ने एक ट्वीट करके कहा है कि ‘न लवली कवर ड्राइव और न आतिशी बल्लेबाजी, जनता ने बीजेपी की गंभीर सोच को चुना है’. इस ट्वीट पर गंभीर ने बीजेपी और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा है.



Also Read: यूपी: कांग्रेस प्रत्‍याशी का ऐलान- अगर BJP जीती तो मुंडवा लूंगा सिर और 5 साल तक रहूंगा टकला


इसके अलावा गौतम गंभीर ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने अपना ज़मीर और ईमान खोया है, 8 महीने में अपनी सत्ता खोएगा! जितना कीचड़ AAP ने दिल्ली में फैलाया है, उतना ही ‘कमल’ दिल्ली में खिलेगा’!!



Also Read: कांग्रेस की हार के बाद सिद्धू पर बिफरे अमरिंदर सिंह, बोले- पाक आर्मी चीफ को गले लगाने वाले को जनता ने नहीं किया माफ


आपको बता दें बीजेपी दिल्ली की सातों सीट पर आगे चल रही है. वहीं दिल्ली के नतीजे आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है. सातों सीटों पर उसके उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस पिछली बार भी दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल पाई है और इस बार भी उसकी किसी सीट पर जीत दर्ज करने की उम्मीद बहुत कम है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )