बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे योगी पर गोरखपुर सांसद का तंज, खुद अपनी सीट बचा नहीं पाए, दूसरों को क्या जीता पाएंगे

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के स्टार प्रचारक बनकर धुआंधार रैलियां करने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गोरखपुर के सासंद प्रवीण कुमार निषाद ने तंज कसा है। सपा सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने कहा है कि जो अपनी सीट नहीं बचा पाए, वो दूसरे को चुनाव क्या जीता पाएंगे।

 

सीएम योगी पर सपा सासंद प्रवीण निषाद का तंज

बता दें कि प्रवीण निषाद ने उत्तर प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल गोरखपुर लोकसभा सीट से पांच बार सासंद रहे योगी आदित्यनाथ को हराकर उनकी सीट पर कब्जा जमाया। प्रवीण कुमार निषाद ने पांच विधानसभा चुनाव में बीजेपी के निराशाजक प्रदर्शन को लेकर कहा कि जो खुद असफल रहा है वो किसी और को सफलता का पाठ कैसे पढ़ा सकता है।

 

Also Read : सीएम योगी की दो टूक, जनता के लिए ‘बला’ नहीं, ‘बल’ बनें अफसर

 

सपा सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने कहा कि आज देश में बीजेप के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ रहा है, सीएम योगी के भाषण का 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। सपा सासंद कहते हैं कि झूठे वादे की सरकार अब देश से गई, अब देश के असली मुद्दों पर काम करेगा उसी की सरकार देश से लेकर प्रदेश में रहेगी।

 

जनता वोट से लेती है अपना बदला

इस दौरान प्रवीण कुमार निषाद ने कहा कि धर्म के नाम पर वोट मांगने वाी बीजेपी को जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि अब देश का नौजवान, किसान विकास चाहता है, महिलाएं सुरक्षा चाहती हैं। सपा सासंद ने कहा कि देश में सबका अहित हो रहा था, यही वजह है कि देश की जनता वोट से अपना बदला लेती है, जिसका जीता-जागता उदाहरण पांच विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार है।

 

Also Read: इस तारीख़ को पीएम मोदी करेंगे सोनिया गाँधी के क्षेत्र का दौरा, 2019 चुनाव अभियान का करेंगे आगाज़

 

मुख्यमंत्री के गढ़ में 2019 की तैयारियों पर सपा सासंद ने दावा किया है कि पिछली बार 22 हजार मतों से जीत हासिल हुई, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में ये आंकड़ा दो लाख से ज्यादा होगा।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )