किसान का पैसा किसी बिचौलिया के हाथ नहीं जाने दूंगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरूआत की. इसके तहत पीएम मोदी ने 2-2 हजार रुपये की पहली किस्त देश के 12 करोड़ किसानों को जारी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना से देश के करोड़ों किसानों के सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस दौरान पीएम ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठी बातें करने वालों को किसान माफ़ नहीं करेगा. मैं किसान का पैसा किसी बिचौलिए के हाथ नहीं जाने दूंगा.




पीएम नरेंद्र मोदी ने जय जवान, जय किसान के नारे के साथ की भाषण शुरूआत की. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा. किसान कार्ड से जुड़े लोगों को बधाई. पीएम ने कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था. उसी मंत्र को इतने साल बाद किसान के घर तक, किसान के खेत तक, किसान की जेब तक पहुंचाने का काम हो रहा है.



कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार की मंशा किसान को सशक्‍त करने की नहीं बल्कि उन्‍हें तरसाने की थी. पहले की सरकारों में किसान का भला करने की नीयत नहीं थी. अब वो दिन गए जब केंद्र सरकार से 1 रुपया निकलता था. 85 पैसे ‘पंजा’ मार लेता था और आप तक 15 पैसा पहुंचता था.



पीएम मोदी ने कहा कि जो पहले नामुमकिन था, हम उसे मुमकिन कर रहे हैं. विपक्ष की तरह किसानों को धोखा देने का पाप हम नहीं करते. अब कोई बिचौलिया कीमतों को प्रभावित नहीं कर पाएगा. किसानों को पैसा सीधे बैंक खाते में पहुंचेगा. पिछले साढ़े चार साल में सरकार की ओर से दो चरणों में 17 करोड़ से ज्यादा सॉयल हेल्थ कार्ड दिए जा चुके हैं.



पीएम मोदी ने कहा कि योजना का पैसा किसानों के हक का है. इसे कोई वापस नहीं ले सकता. न मोदी वापस ले सकता है और न कोई राज्य सरकार. ऐसी अफवाह फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे देना. मिलावटी लोगों ने आपके हक का पैसा उन लोगों को बांट दिया जो किसान थे ही नहीं. अब किसानों का पैसा बिना किसी बिचौलिये के उनके खाते में जाएगा.


Also Read: पीएम मोदी आज करेंगे ‘PM-KISAN’ योजना की शुरुआत, किसानों के बैंक खाते में आएंगे 2000 रुपये


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )