हरसिमरत कौर ने कहा – नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी एजेंंट है, तलवे चाटता है

केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने आज पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला किया। उन्‍होंने सिद्धू को पाकिस्‍तान का एजेंट और कठपुतली करार दिया। हरसिमरत ने कहा कि सिद्धू के रूप में पाकिस्तान को नया एजेंट मिला है। पाकिस्‍तान उन्‍हें कठपुतली के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और वह उनकी धुन पर नृत्य कर रहे हैं। दूसरी ओर, सिद्धू ने कहा कि विदेश मंत्री से करतारपुर साहिब मार्ग पर बातचीत सकारात्‍क रही। विदेश मंत्री ने उनसे कहा है कि इस बारे में पाकिस्‍तान को भेजने के लिए ड्राफ्ट तैयार कराया जा रहा है।

हरसिमरत ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में नवजाेत सिंह सिद्धू पर ताबड़तोड़ हमले किए। उन्‍होंने कहा कि श्री करतारपुर साहिब मार्ग पर सिद्धू राजनीति और नौटंकी कर रहे हैं। वह पाकिस्‍तान निजी दौरे पर गए थे अाैर वहां जाकर राजनीति करने लगे। जब वह वहां से लौटकर भारत अाए तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए। हर कोई नाराज था कि वह वहां गया और हमारे लोगों और सैनिकों की हत्‍या करने वाली पाकिस्‍तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले लगा लिया।

 

Also Read : Video: कार्यकर्ता ने बीजेपी सांसद के पैर धोकर पिया पानी, मचा विवाद

 

हरसिमरत ने कहा कि इसके लिए क्षमा मांगने के बजाय सिद्धू लोगों की भावनाओं के साथ खेलना शुरू कर दिया। वह पाक अार्मी चीफ से गले मिलने पर निशाने पर आया तो कहा कि उन्होंने पाक जनरल को गले लगाया क्योंकि उन्होंने करतारपुर साहिब गलियारा खोलने की बात की।

 

उन्‍होंने कहा, मैंने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को पत्र लिखा कि यह प्रचार किया जा रहा है कि पाकिस्‍तान सरकार ने करतारपुर गलियारे को खोलने पर ग्रीन सिग्‍नल दिया है और हमारी सरकार इसके पक्ष से कुछ भी नहीं कर रही है। इसके जवाब में विदेश मंत्री का जो पत्र मुझे मिला उसे पढ़कर मैं दंग रह गई। सुषमा स्‍वराज ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है और पाकिस्‍तान सरकार की ओर से इस तरह की कोई पहल नहीं की गई है।

 

दूसरी ओर, पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री करतारपुर साहिब के मार्ग को खोलने के मुद्दे पर उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। उन्‍हाेंने करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने के लिए पाकिस्तान सरकार को पत्र लिखने की मांग की है। इस पर सुषमा स्‍वराज का रुख सकारात्‍मक रहा।

 

Also Read :  सीलबंद मकान का ताला तोड़ना पड़ा महंगा, मनोज तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज

 

सिद्धू ने कहा कि सुषमा ने उन्हें यह जानकारी दी कि विदेश मंत्रालय इस संदर्भ में ड्राफ्ट तैयार करवा रहा है और पाकिस्‍तान को इस बारे में जल्द ही पत्र लिख दिया जाएगा। सिद्धू ने कहा, मैंने विदेश मंत्री को पत्र भी लिखा था कि कृपया मानसून के मौसम के बाद करतरपुर मार्ग के प्रारंभिक समझौते और उद्घाटन के अनुरोध के लिए पाक सरकार को औपचारिक अनुरोध भेजें।

 

Also Read : मोहन भागवत ने दिया मोदी को जवाब, बोले- आजादी के बाद कांग्रेस ने देश में काम किया

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )