’हाथी’ पर सवार बसपा प्रत्याशी सीमा उपाध्याय ने छोड़ा मैदान, नए महावत की तलाश में जुटी बसपा

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जहां एक तरफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में चुनावी घमासान शुरू हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी की पूर्व सांसद और इस बार की बसपा प्रत्याशी रहीं सीमा उपाध्याय ने सीकरी का चुनावी मैदान छोड़ दिया है. उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती से अलीगढ़ सीट से चुनाव लड़ने की मांग की थी, लेकिन पार्टी सुप्रीमो ने इंकार कर दिया. जिसके बाद सीमा उपाध्याय ने सीकरी से चुनाव लड़ने से ही इंकार कर दिया. ऐसे में पार्टी ने हाथी के नए महावत को लेकर तलाश तेज कर दी है. जल्द ही नए प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जाएगा. बसपा अपने नए प्रत्याशी के नाम का ऐलान 2 दिन में कर सकती है. सीमा उपाध्याय के चुनाव लड़ने से इंकार के बाद बसपा में हड़कंप मचा हुआ है.


Also Read: लोकसभा चुनाव: लखनऊ सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम होंगे कांग्रेस उम्मीदवार


चुनाव के प्रचार के सियासी दंगल से बाहर हुई सीमा

चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले सीमा उपाध्याय ने यहां जमकर प्रचार किया था और अब अचानक उन्होंने चुनाव लड़ने से पीछे हट गईं. हालांकि, इस मामले में सीमा उपाध्याय की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन, बसपा के संयोजक सुनील चितौड़ ने सीमा उपाध्‍याय के चुनाव न लड़ने की पुष्टि की है. बसपा नेताओं के मुताबिक 9 मार्च को बसपा अध्यक्ष से पूर्व सांसद की मुलाकात हुई थी. जिसमें उन्होंने अलीगढ़ की मांग की थी और सीकरी को कमजोर सीट बताया था. इस पर पार्टी नेतृत्व ने उनकी मांग को फटकारते हुए कहा कि अलीगढ़ में पार्टी प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं और सीकरी अगर कमजोर लगती है तो चुनाव न लड़ें.


Also Read: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, समर्थकों ने रोकीं पुलिस की गाड़ियां


सीमा ने पार्टी के सामने रखीं थी समस्यायें

बता दें कि सीमा उपाध्याय 2009 में इस लोकसभा क्षेत्र से पहली सांसद बनी थीं. 2014 में उन्हें भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल को हराया था. इस बार भी सीमा उपाध्याय को तीन महीने पहले लोकसभा प्रभारी बनाकर यहीं से चुनाव मैदान में उतारा था. उनके शास्त्रीपुरम स्थित निवास पर लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन और चुनावी बैठकें भी हो रही थीं. लेकिन अचानक उनके चुनाव न लड़ने से बसपाई हैरत में हैं. बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सेक्टर प्रभारी सुनील कुमार चित्तौड़ ने कहा कि पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय ने पार्टी अध्यक्ष के सामने कुछ समस्याएं रखी थीं. इस पर उन्हें चुनाव न लड़ने को कहा गया है. बसपा की पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय ने कहा कि सीमा फतेहपुर सीकरी के चुनावी समीकरण और परिस्थितियां हमें हमारे अनुकूल नहीं लग रहे थे. इसलिए हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. हम बसपा में हैं और किसी अन्य पार्टी में नहीं जा रहे हैं. दूसरे दल में जाने की बातें अफवाहें हैं.


Also Read: राहुल गांधी उतना ही बोलते हैं, जितना रटाया जाता है: योगी आदित्यनाथ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )