योगी सरकार ने प्रदेश में बनाया भयमुक्त माहौल, हो रहा है निवेश: सुरेश राणा

उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था को लेकर गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्रालय सुरेश राणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भयमुक्त महौल बनाने में योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण काम किया है. इसलिए आज प्रदेश में उद्योगपति निवेश कर रहे हैं.


Also Read: …जब 1985 में प्रधानमंत्री रहते हुए नेहरू को पेश करना पड़ा था संसद में बजट


दरअसल मेरठ शहर में एक होटल का उद्घाटन करने पहुंचे सुरेश राणा ने बताया कि प्रदेश में 5 लाख करोड़ का निवेश हुआ है. जिसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है. जिसके कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास कर रहे हैं. अब सरकार द्वारा लिए गए फैसलों का असर धरातल में दिखने लगा है. विपक्षी दल गठबंधन करके देश और प्रदेश के विकास को रोकना चाहते हैं.


Also Read: योगी सरकार ने बढ़ाई वृद्धावस्था पेंशन, अब साधु-संतों को भी मिलेगा पेंशन का लाभ


सुरेश राणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव पर विपक्ष द्वारा किया गया गठबंधन फेल है. उन्होंने कहा कि विकास की गति को रोकने के लिए गठबंधन बनाया गया है. लेकिन जनता समझदार है और चुनाव में एनडीए की ही सरकार बनेगी.


Also Read: आस्था ही नहीं आमदनी का जरिया भी है कुंभ, भर देगा योगी सरकार का खजाना


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )