यह सवर्णों का क्षेत्र है, यहां पर SC/ST का विरोध है कृपया BJP के लिए वोट न मांगें

प्रतापगढ़ः यह सवर्णों का क्षेत्र है, यहां पर SC/ST का विरोध है कृपया BJP के लिए वोट न मांगें.’ बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र के बाद प्रतापगढ़ में भी इस तरह के वाक्य लिखे पोस्टर चस्पा किए गए हैं.

 

संशोधित SC/ST एक्ट के विरोध में प्रतापगढ़ के बाजारों में सवर्ण दुकानदार ऐसे पोस्टर लगा रहे हैं. कोहड़ौर इलाके के मकूनपुर बाजार समेत आस-पास के बाजारों में सवर्ण दुकानदार भाजपा की केंद्र सरकार के विरोध में पोस्टर लगा रहे हैं.

 

बाजारों की दुकानों पर सवर्णों ने पोस्टर लगाकर एससी-एसटी संसोधित एक्ट का विरोध करना शुरू कर दिया है. प्रतापगढ़ के कोहड़ौर इलाके में बाजारों में सवर्ण दुकानदारों और व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर पोस्टर लगाकर भाजपा के पक्ष में वोट मांगने की मनाही की जा रही है.

 

ये पोस्टर जहां चर्चा के विषय बन गया है, वहीं भाजपा के लिए चिंता का विषय है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह पोस्टर लगाये जा रहे. जिससे केंद्र की भाजपा सरकार पर सवर्णों का दबाव बन सके.

 

कुछ दुकानदार तो इस एक्ट से खुद को पीड़ित भी बताते हैं. फ़िलहाल जिस तरह सार्वजनिक चाय पान की दुकानों और प्रतिष्ठानों पर यह पोस्टर लगाये जा रहे वह भाजपा के मिशन 2019 के लिए मुश्किलें बन रहा.

 

खास बात यह है कि अपनी दुकानों पर पोस्टर लगाने वाले लोग खुद को भाजपा समर्थक भी बताते हैं लेकिन संसोधित एक्ट के विरोध में वह भाजपा को वोट न देने की बातें कर रहे हैं.

 

Also Read: यह सवर्णों का गांव है, कृपया वोट मांगकर शर्मिंदा न करें

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )