Video: जब सेवाग्राम में सोनिया और राहुल लंच के बाद धोने लगी अपनी थालियां

महाराष्ट्र: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मंगलवार को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर सेवाग्राम आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए. राहुल गांधी के अलावा यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बापू कुटी में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपिता अपने जीवन के आखिरी कुछ वर्षों के दौरान यहां रहे थे. उसके बाद लंच की समाप्ति पर सोनिया और राहुल गांधी खुद अपनी प्‍लेटें साफ करते देखे गए.

 

 

इनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने उस पेड़ के निकट पौधा लगाया लगाया जिसे उनके पिता राजीव गांधी ने 1986 में लगाया था. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देना हमारे लिए नई बात नहीं है. भाजपा अब गांधी जी और सरदार पटेल को याद कर रही है.’’

 

Also Read: जिस दिन हिंदुओ का खून खौलेगा काशी, अयोध्या और मथुरा तीनों कब्जिया लेंगे: गिरिराज सिंह

 

उल्‍लेखनीय है कि महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस मंगलवार को यहां अपनी कार्य समिति की बैठक कर रही है. पार्टी ने कहा कि इस मौके पर वह देश में व्याप्त “भय, घृणा एवं हिंसा के माहौल” के खिलाफ संदेश देगी. अगले वर्ष गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले समारोहों का शुभारंभ भी आज बापू की जयंती से ही हो रहा है.

 

Also Read: चित्रकूट: गांधी जयंती पर लगाई गई नाथूराम गोडसे की प्रतिमा, बचा बवाल

 

इस सिलसिले में इससे पहले पार्टी के एक नेता ने बताया कि वर्धा में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक करने का प्रतीकात्मक महत्त्व है. उन्होंने कहा, ‘‘सत्याग्रह पर प्रारंभिक विचार-विमर्श 1940 में सेवाग्राम में ही हुआ था. कांग्रेस कार्य समिति ने सेवाग्राम में बैठक कर भारत छोड़ो आंदोलन पर प्रस्ताव 14 जुलाई 1942 को पारित किया था.” अप्रैल 1936 में महात्मा गांधी ने वर्धा के समीप शेगांव ग्राम में अपना निवास बनाया और इसको नया नाम सेवाग्राम दिया जिसका अर्थ ‘सेवा का गांव’ है.

 

Also Read: अब योगी के ही मंत्री ने उठाए एनकाउंटर पर सवाल, बोले- पैसे लेकर एनकाउंटर करती है पुलिस

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )