जयाप्रदा ने आजम पर लगाया था एसिड अटैक का आरोप, आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद आत्महत्या की सोची थी

अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा भाजपा में शामिल हो गई हैं. यूपी की रामपुर सीट से वो भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां उनका सीधा मुकाबला सपा के आजम खान से है. जयाप्रदा 2004 और 2009 में रामपुर से सपा के टिकट पर सांसद रह चुकी हैं. वहीं 2014 में उन्होंने रालोद के टिकट पर बिजनौर से चुनाव लड़ा था और चुनाव हार गयीं थी. रालोद का अब सपा से गठबंधन है.


Image result for jaya prada bjp

फिल्मों से राजनीति में आईं जयाप्रदा आजम खान से एक ही पार्टी में रहते हुए तकरार और अमर सिंह से रिश्ते पर वो काफी चर्चा में रहीं. आजम खान पर जहां उन्होंने अपने चरित्र हनन और तेजाब से हमला करवाने की साजिश का आरोप लगाया था तो वहीं अमर सिंह को अपना गॉडफादर बताते हुए कहा कि लोगों जुबान को वो नहीं रोक सकतीं. जया ने हाल ही में अपने जीवन के कई पहलुओं को उजागर किया है.


Image result for jaya prada bjp

2004 में जया को टिकट के बिगड़े रिश्ते

2004 में रामपुर से टिकट के बाद बढ़ी आजम और जया में तल्खी समाजवादी पार्टी में आजम खान और अमर सिंह ताकतवर नेता रहे लेकिन दोनों की कभी नहीं बनी. जयाप्रदा को अमर सिंह सपा में लाए और 2004 में उनका रामपुर से टिकट हुआ. आजम इस पर बिगड़ गए. इसके बाद दोनों ओर से लगातार कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगे. जयाप्रदा ने जयाप्रदा ने खुले तौर पर आजम और उनके कार्यकर्ताओं पर उनके साथ बदसलूकी करने और कुछ नग्न और झूठी तस्वीरों को उनकी बताकर फैलाने का आरोप लगाया था.


Image result for jaya prada Amar singh

आजम ने करवाया जया के खिलाफ प्रचार

आजम खान और जया प्रदा के बीच रिश्ते उस वक्त और तल्ख हो गए जब रामपुर में आजम खान के सपोर्टर्स ने खुलेआम जया प्रदा के खिलाफ प्रचार किया. पार्टी में कई गतिविधियों और उतार चढ़ाव के बाद उस वक्त 2010 में समाजवादी पार्टी ने जया प्रदा और अमर सिंह को निकाल भी दिया था. कहा जाता है कि आजम खान गुट ने अपने दम पर ऐसा करवाया था.



तेजाब से हमला कराना चाहते थे आजम


जया प्रदा ने हाल ही में खुलासा किया था कि आजम उन पर तेजाब से हमला कराना चाहते थे. जया ने कहा, एक पार्टी से सांसद रहने के दौरान भी मुझे नहीं बख्शा गया. आजम खान ने मुझे प्रताड़ित किया. मुझ पर एसिड अटैक कराने की कोशिश की. पार्टी से सांसद रहने के दौरान भी मुझे नहीं बख्शा गया. मैं बेहद डरी हुई थी, मुझे नहीं पता था कि मैं अगले दिन जिंदा भी रहूंगी या नहीं.


Related image

आजम पर लगा आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने का आरोप

जयाप्रदा ने जयाप्रदा ने खुले तौर पर आजम और उनके कार्यकर्ताओं पर उनके साथ बदसलूकी करने और कुछ नग्न और झूठी तस्वीरों को उनकी बताकर फैलाने का आरोप लगाया था. जया प्रदा ने कहा था आजम मुझे हरवाना चाहते थे इसीलिए मेरी छवि को धूमिल करने के लिए मेरी झूठी तस्वीरें वायरल करवाई थीं.


Also Read: सेक्स रैकेट में दो बार पकड़ी जा चुकी हैं कांग्रेस में शामिल होने वाली अर्शी खान, पाक प्रेम को लेकर रहीं हैं विवादों में



देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )