प्रियंका में देखते हैं लोग इंदिरा गांधी की छवि, पर्सनैलिटी में इंदिरा जैसा ही है अंदाज

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने अपना बड़ा दांव खेला है. पार्टी ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी और पार्टी का महासचिव बनाया गया. वहीं गुलाम नबी आजाद से उत्तर प्रदेश का प्रभार छीन लिया गया. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर प्रियंका गाँधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश का प्रभार देखेंगे. ज्योतिरादित्य को पश्चिमी यूपी की कमान सौंपी गयी है.


जानें कौन हैं प्रियंका गाँधी

प्रियंका, स्वर्गीय राजीव गांधी और यूपीएम अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री हैं. वे राहुल गांधी की बड़ी बहन हैं. इसके अलावा प्रियंका देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पोती हैं. प्रियंका, गांधी परिवार से राजनीति में कदम रखने वाली तीसरी महिला बन गई हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी राजनीति में रही हैं.


उनका जन्म 12 जनवरी 1972 को दिल्ली में हुआ था। प्रियंका गांधी ने कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से शादी की है। उनके दो बच्चे हैं, मिराया और रेहान वाड्रा. प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा पर हरियाणा और राजस्थान में भूमि अधिग्रहण के मामलों में घोटालों के आरोप लगते रहे हैं.


प्रियंका गाँधी को अगर राजनीति की सबसे स्टाइलिश महिला कहें तो गलत नहीं होगा. उनके व्यक्तित्व में इंदिरा गाँधी की झलक मिलती है. उनके व्यवहार में भी कई बार लोगों को इंदिरा की झलक देखने को मिलती है खासबात ये है कि प्रियंका जो भी पहनती हैं उसमें बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं और हर मौके के लिए उनका लुक भी बदला हुआ होता है. प्रियंका गांधी हमेशा कॉटन और खादी की साड़ीयों में ही दिखती हैं. प्रियंका जब चुनावी रैलियों में उतरती हैं तो उनका लुक बेहद सिंपल और आकर्षक होता है. वहीं फुल स्लीव्स के कॉटन ब्लाउज के साथ कॉटन या खादी की साड़ियां पहने वह अक्सर दिखाई देती हैं.


वेस्टर्न में भी हैं प्रियंका गांधी स्टाइलिश दिखती हैं. दरअसल अपनी पर्सनल लाइफ में प्रियंका स्कर्ट, जींस, ट्राउजर से लेकर कुर्ता, शर्ट्स, टी-शर्ट तक सब कुछ पहनती हैं. प्रियंका के लुक की खासबात ये है कि वो ज्यादातर समय बिना मेकअप के ही रहती हैं. एक तरफ जहां किसी भी महिला के सुंदर दिखने के लिए मेकअप और डिजाइनर आउटफिट्स को जरूरी कहा जाता है. ऐसे में प्रियंका खुद में किसी स्टाइल स्टेटमेंट से कम नहीं हैं.


Also Read: प्रियंका गांधी के बारे में ये 10 बातें शायद ही जानतें होंगे आप


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )