कांग्रेस से गठबंधन के बाद कृष्णा पटेल की अपना दल ने दिया शिवपाल को समर्थन

लोकसभा चुनाव की नजदीकियों के मद्देनजर गठबंधन का दौर जोरों पर है. इसी कड़ी में मंगलवार को कृष्णा पटेल की अपना दल ने शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को समर्थन का एलान किया है. अपना दल के इस कदम से यूपी की सियासत एक नया लेती दिख रही है.


कृष्णा पटेल ने सर्मथन का लेटर जारी कर इसकी जानकारी दी. अपने इस लेटर में उन्होंने लिखा “अपना दल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को नीतिगत समर्थन देगा, क्योंकि लोकतंत्र की रक्षा एवं देश हित में यह अति आवश्यक है कि सामान विचारधारा के लोग एक दूसरे का सहयोग करें.



बता दें कि हाल ही में कृष्णा पटेल की अपना दल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, जिसके तहत अपना दल को गोंडा और पीलीभीत सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रासपा सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवपाल फिरोजाबाद संसदीय सीट पर अपने भतीजे और भाई रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय प्रताप यादव के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.


Also Read: प्रियंका गांधी के विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचने से पहले लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )