2019 में अपनी पार्टी खड़ी करके लडूंगा लोकसभा का चुनाव: कमल हासन

2019 लोकसभा चुनाव का ऐलान करते हुए शनिवार (22 दिसंबर) को अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कहा कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगे. कमल हासन ने कहा- ‘मेरी पार्टी मक्कल निधि मय्यम आगामी चुनाव में जरूर लड़ेगी. मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा. एक कमिटी जल्द ही उम्मीदवारों के चयन पर काम करेगी’. 64 वर्षीय अभिनेता कमल हासन ने कहा- ‘मेरी पार्टी का कैंपेन तमिलनाडु के विकास पर केंद्रित होगा और वह समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं’.

 

Also Read: गाजीपुरः रोजगार मेले में सीएम योगी के भाषण के दौरान युवाओं ने की हूटिंग, तोड़ी कुर्सियां और गमछे फेंके

 

कमल हासन की पार्टी का नाम मक्कल निधि मय्यम

साल 2018 की 21 फरवरी को कमल हासन ने ‘मक्कल निधि मय्यम’ नाम की पार्टी बनाई थी. 48 घंटे के अंतराल में ही इस पार्टी का मेंबर बनने के लिए 2,01,597 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कुछ महीनों पहले एक इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा था- ‘टेंशन काफी है, उतावलेपन की स्थिति है लेकिन हमारे दिमाग में चीजें साफ हो रही हैं और आगे का रास्ता भी साफ हो जाएगा. जब लोगों का साथ होता है तो विश्वास जगता है और कोई भी सफर मुश्किल या तकलीफभरा नहीं लगता’. कमल हासन ने आगे कहा- ‘मै अब किसी भी फिल्म में काम नहीं करूँगा और रही बात राजनीति की तो ये कदम मैंने तमिलनाडु के लोगों की भलाई के लिए रखा है’. पार्टी बनाने के बाद हासन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चीफ सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी.

 

Also Read: बीजेपी नेताओं के बाद अब सपा महासचिव ने बताई हनुमान जी की जाति, बोले- ‘गोंड थे हनुमान’

 

200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

आपको बता दें कि अभिनेता कमल हासन ने हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जब उनसे पूछा गया था कि करियर के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली कौन सी फिल्म थी तो उन्होंने सदमा, सागार संगाममस, थेवर मगन और एक दूजे के लिए का नाम लिया था.

 

Also Read: नोएडा: सेक्टर-122 थाने में रईसजादों ने की तोड़फोड़, दारोगा के गले में रस्सी डालकर और महिला कांस्टेबल को बालों से पकड़कर खींचा

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )