सर्वे: यूपी में बीजेपी पर भारी पड़ सकता है बुआ-बबुआ गठबंधन, जानें किसे मिलेंगी कितनी सीट

चुनाव आयोग ने आखिरकार 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को. 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे और यह तय हो जाएगा कि देश में अगली सरकार किस दल की बनने वाली है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. इस बीच देश के अलग-अलग राज्यों को लेकर एबीपी न्यूज-सी वोटर का बड़ा ओपिनियन पोल सामने आया है. इस ओपिनियन पोल के नतीजे बेहद चौंकाने वाले हैं.


किसको मिलेंगी कितनी सीटें?

यूपी में अगर आज चुनाव हुए तो एबीपी न्यूज़- सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 41 फीसदी, महागठबंधन को 43 फीसदी और यूपीए को 10 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं सीटों की बात करें तो बीजेपी नीत एनडीए को 29 सीटें, मायावती-अखिलेश और अजित के महागठबंधन को सबसे ज्यादा 47 सीटें और कांग्रेस नीत यूपीए को मात्र 4 सीटें मिलने के आसार हैं. इस सर्वे से साफ संकेत है कि एनडीए को साल 2014 के मुकाबले इस बार 44 सीटों का नुकसान हो रहा है.


पिछले सर्वे के मुकाबले किसको कितना फायदा कितना नुकसान?

24 जनवरी को किए गए सर्वे में एनडीए को 25 सीटें (बीजेपी 24 +अपना दल 1) , वहीं, अखिलेश-मायावती का महागठंबधन को 51 सीटें और यूपीए को 4 सीटें मिलने का अनुमान था. यानी इस सर्वे में एनडीए को 4 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. वहीं, महागठंबधन को 4 सीटों का नुकसान हुआ है. यूपीए को पिछले सर्वे के मुकाबले ना फायदा हो रहा है नुकसान. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए को 73, समाजवादी पार्टी को 5 और कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली थी. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं.


कैसे हुआ सर्वे?

एबीपी न्यूज़- सी वोटर ने देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर यह सर्वे किया है. ये सर्वे फरवरी 2019 के पहले हफ्ते से लेकर मार्च 2019 के पहले हफ्ते के दौरान किया गया है. इस सर्वे में 50 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई.


कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा?

गौरतलब है कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और अजित सिंह की राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन किया है. महागठबंधन में 38 सीटों पर बसपा, 37 सीटों पर सपा और 3 सीटों पर आरएलडी चुनाव लड़ेगी. जबकि महागठबंधन ने दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ने का फैसला किया था.


Also Read: लोकसभा चुनाव: जानें उत्तर प्रदेश के किस जिले में कब होगा मतदान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )