एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे: महेंद्र नाथ पांडेय

देवरिया:  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय शनिवार को देवरिया पहुंचे इस दौरान पत्रकरों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 2019 में लोकसभा चुनाव विकास व भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकारों के लोक कल्याण के याेगदान पर लड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सभी समाज का साथ लेकर हम सबल रहेंगे.

 

उन्होंने एससी-एसटी एक्ट पर कहा कि 1950 में संविधान अंगीकार किया गया. इसे तैयार करने के लिए 1947 में संविधान सभा बैठी थी, उसमें 75 फीसद सदस्य सामान्य वर्ग के थे. एससी-एसटी व पिछड़ों को बराबरी पर लाने का संविधान में प्राविधान किया. यह एक जागरूक समाज है. डा. पांडेय ने कहा कि राम मंदिर को कभी हमारी पार्टी ने मुद्दा नहीं बनाया. यह आस्था व श्रद्धा का मुद्दा है. राम मंदिर कानून सम्मत रास्ते से बने, इसके लिए हम कटिबद्ध हैं. राम मंदिर का निर्माण हो, इसका भाजपा पूर्ण समर्थन करती है. अयोध्‍या में राम मंदिर सर्वसम्मति बने इसके लिए भाजपा प्रयास कर रही है. भारत की जनता जानती है कि राम का जन्म अयोध्या में हुआ था. जनता चाहती है कि वहां राम का मंदिर बनना चाहिए. हर भारतवासी की भावना ही भाजपा की भावना है.

 

 

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे. शलभ मणि त्रिपाठी ने गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय का स्वागत किया. इस दौरान शलभ मणि त्रिपाठी के हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे.

 

Also Read: देवरिया: मोहर्रम के मातम में तलवार से छात्र का गला काटा, इलाके में सांप्रदायिक तनाव

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )