माल्या प्रकरण में सियासी भूचाल, कांग्रेस ने मांगा जेटली का इस्तीफा, बीजेपी का कांग्रेस पर माल्या की मदद का आरोप

 

फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को दावा किया था कि देश छोड़ने से पहले उन्होंने वित्त मंत्री से मुलाकात की थी. माल्या के इस दावे के बाद कांग्रेस, सरकार पर हमलावर है. शुक्रवार को बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर वापस पलटवार करते हुए कहा, यूपीए ने फरार कारोबारी और किंगफिशर एयरलाइंस के लिए 2010 से मानदंडों का उल्लंघन किया था.

 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने घाटे में चल रही प्राइवेट एयरलाइन्स के लिए बेल आउट पैकेज देने का प्रयास किया था.

 

गोयल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि नियमों में बदलाव करके वित्तीय संस्थानों जैसे आरबीआई पर दबाव बनाकर एयरलाइन को लोन दिया गया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कर्ज से उबरने के लिए किंगफिशर को दी गई हर मदद यूपीए सरकार द्वारा बढ़ा दी गई. किंगफिशर को उनके शासन के दौरान कई बार ऋण दिया गया था.”

 

केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा, ” 18 अगस्त 2010 को कंपनी-विशिष्ट पत्र आरबीआई को भेजा गया था. 27 अगस्त को इस मुद्दे को हल किया गया. 2011 में माल्या ने मनमोहन सिंह को शुक्रिया कहा और कहा कि उसे और अधिक मदद की जरूरत है. इसके बाद आरबीआई को उसकी सहायता के लिए मजबूर होना पड़ा.”

 

बता दें की इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए हमला किया था. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने गुरूवार को आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइन्स को बनाए रखने के लिए उसके साथ राहतभरा सौदा किया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता था कि उक्त एयरलाइन शायद गांधी परिवार के स्वामित्व वाली है.

 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक हवाला कारोबारी के कथित इकबालिया बयान को पेश किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख के उस मुखौटा कंपनी से संबंध थे.

 

उन्होंने दावा किया कि किंगफिशर एयरलाइन ओर उसके प्रायोजक विजय माल्या के मामले में राहुल गांधी बचाव की स्थिति में रहे और पूरे गांधी परिवार ने एयरलाइन से यात्रा की और उनकी यात्रा को मुफ्त में बिजनेस क्लास में उन्नत किया गया.

पात्रा ने कहा कि पूरा गांधी परिवार वास्तव में राहतभरे सौदे के तहत माल्या और किंगफिशर की मदद कर रहा था. बीजेपी प्रवक्ता ने इस संदर्भ में एयरलाइन को बैंकों द्वारा दिए गए कर्ज से जुड़े अनेक दस्तावेज प्रस्तुत किए.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )