Video: ‘जय श्री राम’ के नारों से हुआ स्वागत, भड़की ममता बोलीं- चुनाव बाद भी बंगाल में ही रहना है ना?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नारे लगाते हुए लोगों पर भड़कती नजर आ रही हैं. दरअसल पश्चिम बंगाल के चंद्रकोण में सीएम ममता बनर्जी का काफिला गुजरने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगे. इससे नाराज ममता अपना काफिला रुकवाकर कार से उतर आईं और नारेबाजी कर रहे लोगों पर भड़क गईं और बोलीं “चुनाव बाद यहीं रहना हैं ना ?


दरअसल, ममता बनर्जी उस समय पश्‍चिम बंगाल के चंद्रकोण में आरामबाग सीट पर चुनावी रैली के लिए जा रही थीं. तभी ‘जय श्री राम’ के नारे लगाती भीड़ सामने आ गई. इसी को लेकर वो अपना आपा खो बैठीं और धमकी देने लगीं.


मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की गाड़ी जैसे ही शहर में घुसी, वहां जय श्री राम के नारे लगने शुरू हो गए. इस पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने कार का शीशा नीचे किया और गाड़ी रुकवाई. इसके बाद ममता बनर्जी गाड़ी से उतरीं और जो लोग नारे लगा रहे थे, उनसे आकर बात करने को कहा. तब तक नारे लगाने वाले भागने लगे. इस पर ममता ने उन्हें ललकारते हुए कहा ‘कहां भाग रहे हो, इधर आओ’.


बाद में, चंद्रकोण की रैली में ममता ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘जो लोग इस तरह से नारेबाज़ी कर रहे हैं, होशियार रहें क्योंकि 23 मई को चुनाव का नतीजा आने के बाद उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा’. ममता ने ये भी कहा कि उन लोगों को याद रखना चाहिए कि चुनाव के बाद भी उन्हें यहीं रहना है.



Also Read: अखिलेश की रैली में गठबंधन का महत्व बताने के लिए लालच देकर लाये गए मासूम, चिलचिलाती धूप में घंटों खड़ा रखा गया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )