शीला दीक्षित की ताजपोशी में पहली पंक्ति में दिखे 1984 दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर, सिरसा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाला. मगर 1984 दंगों के आरोपी जदगीश टाइटलर की मौजूदगी की वजह से यह कार्यक्रम विवादों की भेंट चढ़ गया. शीला दीक्षित के पदभार ग्रहण करने के कार्यक्रम में आगे की पंक्ति में 74 वर्षीय जगदीश टाइटलर दिखे, जिसके बाद कांग्रेस की आलोचना होने लगी और कहा जाने लगा है कि कांग्रेस बार-बार सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.


शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिन्दर सिंह सिरसा ने बुधवार को हुए एक कार्यक्रम के दौरान 1984 सिख विरोधी दंगे के आरोपी जगदीश टाइटलर को पहली पंक्ति में बैठाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस ने सिख दंगों से जुड़े गवाहों को डराना चाहती है.


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सिरसा ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने जगदीश टाइटलर को पहली पंक्ति में जगह दी. यह सिख-विरोधी दंगों से जुड़े गवाहों को डराने का जानबूझ कर की गई कोशिश है. विधायक ने आरोप लगाया, कांग्रेस गवाहों को यह संदेश देना चाहती है कि पार्टी आलाकमान टाइटलर के साथ है और किसी को भी उनके खिलाफ गवाही देने की कोशिश तक नहीं करनी चाहिए. मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया, सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने के बाद से ही पार्टी डरी हुई है कि….. अभी तक उसने जिन नेताओं को सुरक्षित रखा था अब उन्हें जेल में डाला जा रहा है.


सिरसा ने ट्वीट कर लिखा आज फिर कांग्रेस ने जगदीश टाईटलर को शीला दीक्षित के समारोह में फ़्रंट सीट पर बिठाया!!@INCIndia आज भी सिखों के क़ातिलों को सीने लगाये बैठी है; ये बताने के लिये कि कांग्रेस इन हैवानों के पूर्णत साथ है. और इनका लीडर विदेशों में जाकर सिखों को इन्साफ़ दिलवाने के खोखले वादे करता है



Also Read: भतीजे को राजनीति का ककहरा सिखा रहीं हैं मायावती, बना सकती हैं उत्तराधिकारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )