मायावती का कांग्रेस पर हमला, 7 सीट छोड़कर भ्रम ना फैलाएं, हमारा कोई गठबंधन नहीं हुआ

रविवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रेस कांफ्रेस करके सपा-बसपा गठबंधन के लिए सात सीट छोड़ने का एलान किया था, जिस पर बसपा चीफ मायावती ने बड़ा हमला बोला है. बसपा चीफ ने कहा कि 7 सीट छोड़कर कांग्रेस भ्रम ना फैलाए, हमारा कोई गठबंधन नहीं हुआ. हम बीजेपी से लड़ने में सक्षम हैं.


मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा “बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है. हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आयेदिन फैलाये जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आयें”



बसपा चीफ यहीं नहीं रुकीं एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा “कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहाँ की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े आर्थात हमारा यहाँ बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है. कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु 7 सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलायें”


बता दें कि रविवार को पार्टी कार्यालय पर राज बब्बर ने बताया कि गठबंधन ने हमारे लिए 2 सीट छोड़ी है. उसी परिपाटी को देखते हुए हमने गठबंधन के साथी सपा, बसपा और रालोद के लिए 7 सीटें छोड़ रहे हैं. मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद, मायावती-अखिलेश जहां से चुनाव लड़े वह सीट और जहां से जयंत चौधरी और अजित सिंह चुनाव लड़ेंगे वह सीट हम छोड़ देंगे.


Also Read: बागपत: जयंत चौधरी की सभा में अश्लील डांस, भीड़ इकट्ठा करने के लिए लगवाये गए बार बालाओं के ठुमके


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )