BJP की प्रचंड जीत की खबर सुनकर झूम उठीं रोजेदार मुस्लिम महिलाएं, मोदी को जिताने के लिए मांगी थी मन्नत

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी की प्रचंड जीत की खबर सुनकर वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को गले लगाकर भाजपा की जीत पर बधाइयां दी। नरेंद्र मोदी ने अपनी संसदीय सीट वाराणसी पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। इस क्रम में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के संयोजन में रोजेदार महिलाएं अपनी खुशी का इजहार करने के लिए रेवड़ी तालाब क्षेत्र स्थित कार्यालय में इकट्ठा हुईं।


मोदी को नामांकन से पहले रक्षा सूत्र बांधना चाहती थी महिलाएं

इस दौरान दुआख्वानी का आयोजन कर काशी की पावन धरती से देश-दुनिया को गंगा-जमुनी तहजीब का पैगाम भी दिया गया। बता दें कि मुस्लिम महिलाओं ने अजमेर जाकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नरेंद्र मोदी की जीत के लिए मन्नत मांगी थी। वहां से लाया गया रक्षा सूत्र नामांकन से पहले रोड शो में पीएम मोदी को बांधना चाहती थी, लेकिन पर्याप्त समय न होने से उन्हें मौका नहीं मिल सका।


Also Read: UP में करारी हार के बाद प्रदेश अध्‍यक्ष राज बब्‍बर ने की इस्‍तीफे की पेशकश


वहीं, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी हुमा बानो ने कहा कि अब चूंकि मोदी को बहुमत मिल चुका है, ऐसे में मन्नत उतारने के लिए शपथ ग्रहण के बाद मुस्लिम महिलाएं अजमेर रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जीत इस बात का प्रमाण है कि वो समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चल रहे हैं और देश को विकास पथ पर ले जा रहे हैं।


Also Read: राहुल गांधी की इन बड़ी गलतियों ने डुबोई कांग्रेस की नैय्या


इस अवसर पर नसरीन बानो, शमशुल निशा, लुबना बेगम, जहांआरा, अनवरी बेगम, खुदाया खातून, अरबिया फातिमा, तनवीर बेगम, हुस्ना बेगम, सादिया खातून, तबस्सुम आदि रहीं। वहीं, लमही स्थित सुभाष भवन में गुरुवार को विशाल भारत संस्थान व मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयोजन मुस्लिम महिलाओं ने मोदी की जीत का जश्न मनाया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )