विपक्ष पर निशाना साधते हुए रवि किशन पर फिसली नरेश अग्रवाल की जुबान, कहा- थर्ड जेंडर वाले भी लड़ रहे चुनाव

समाजवादी पार्टी छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले नरेश अग्रवाल की जुबान गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन को लेकर फिसल गई. नरेश अग्रवाल ने रवि किशन को ‘थर्ड जेंडर’ वाला कह डाला. इस दौरान नरेश अग्रवाल ने अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से भी कर डाली. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने पार्टी पर औरंगजेब की तरह कब्‍जा किया है. नरेश ने दावा किया कि आजमगढ़ में इस बार इतिहास बनेगा और अखिलेश बुरी तरह चुनाव हारेंगे.


Also Read: हमीरपुर सामूहिक हत्याकांड: BJP विधायक अशोक सिंह चंदेल ने कोर्ट में किया सरेंडर


बीते रविवार को वाराणसी पहुंचे नरेश अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश को जमीनी राजनीति का पता नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘अगर अखिलेश मजबूत होते तो उन्‍हें अपने पिता, पत्‍नी और भाई को जिताने के लिए बहनजी की मदद की जरूरत नहीं होती. अखिलेश को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए’. उन्होंने तंज कसा कि 38-38 सीट पर चुनाव लड़ने वाले प्रधानमंत्री बनने का ख्‍वाब देख रहे हैं.


Also Read: जानें क्या है रवि किशन शुक्ला और श्रीप्रकाश शुक्ला का कनेक्शन


हालांकि, गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के महिलाओं के साथ नाचने-गाने, ठुमके लगाने के सवाल पर नरेश अग्रवाल की जुबान फिसल गयी और उन्होंने कहा कि ‘अब तो थर्ड जेंडर वाले भी चुनाव लड़ने लगे हैं’. नरेश अग्रवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू के ‘काले अंग्रेज’ वाले बयान पर पूछा कि ‘क्‍या वह भी अंग्रेज की औलाद हैं’. नरेश अग्रवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून का राज नहीं है और निर्वाचन आयोग लाचार है.


Also Read: Video: सभा में देर से पहुंचे राज बब्बर को आया गुस्सा, सेल्फी लेने आये युवक को मारा धक्का


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )