गोरखपुर से रवि किशन के खिलाफ राजभर का उम्मीदवार, कहा- मनोज तिवारी जैसा होगा हाल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर से अपना उम्मीदवार उतारकर सहयोगी पार्टी भाजपा को आश्चर्यचकित कर दिया है। ओमप्रकाश राजभर ने गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन के खिलाफ अभिषेक चंद के नाम की घोषणा कर दी है।


सुभासपा प्रत्याशी ने साधा बीजेपी पर निशाना

वहीं, गोरखपुर से सुहेलदेव भारतीय पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अभिषेक चंद ने बताया कि भाजपा की वादाखिलाफी से नाराज होकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश भर में 39 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, गोरखपुर की जिम्मेदारी मुझे दी गई है। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद शहर में शराब की दुकानों को बंद कराना उनकी प्राथमिकता होगी।


Also Read: अमित शाह से मिले सनी देओल, इस सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है बीजेपी


अभिषेक चंद ने कहा किबीजेपी उम्मीदवार व फिल्म अभिनेता रवि किशन के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता बाहरी उम्मीदवारों को कभी स्वीकार नहीं करती, मिसाल के तौर पर पहले भी गोरखपुर में मनोज तिवारी और अन्य लोग चुनाव लड़कर हार का मुंह देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी तो पहले ही हारा हुआ है क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता ही उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं।


Also Read: कर्नाटक: कांग्रेस मंत्री ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले- उनकी शक्ल ही बेकार है इसीलिए तो बीवी ने छोड़ दिया


इस दौरान आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए अभिषेक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ओबीसी, एससी एसटी आरक्षण की फाइल को लटका कर रखा है, इससे ओबीसी, एससी और एसटी जाति के लोगों में काफी नाराजगी है, भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम भुगतना होगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )