जब सीएम हाउस में शिवराज के आखिरी भाषण के बाद फूट-फूटकर रोने लगी महिलाएँ, Video वायरल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान भले ही सरकार बनाने से चूक गए हों लेकिन उनके लिए आम जनता का प्यार अब भी बरकरार है. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिवराज के लिए महिलाएँ फूट-फूटकर रोती हुईं दिखाई दे रहीं हैं.

 

दरअसल, भोपाल में शिवराज सिंह सीएम हाउस में जनता को आखिरी बार संबोधित कर रहे थे. शिवराज का संबोधन जैसे ही समाप्त हुआ  महिलाएँ उन्हें देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं. वीडियो में महिलाएँ शिवराज से ‘भईया फिर से आना” कहती हुईं दिखाई दे रहीं हैं. इस दौरान महिलाएँ बेहद भावुक हो जा रहीं हैं. बेहद भावुक कर हो जाने वाले इस क्षण में शिवराज उन्हें शांत कराने का हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

 

देखिये वायरल वीडियो..

 

 

बता दें कि एक दशक से अधिक समय से सत्ता पर काबिज शिवराज सरकार के खिलाफ ‘एंटी इनकंबेसी’ फैक्‍टर के बावजूद उन्हें हराने में कांग्रेस के पसीने छूट गए. आखिरकार शिवराज सिंह में ऐसा क्‍या है कि मध्‍यप्रदेश में उनकी सरकार को मात देने का कांग्रेस का सपना पूरी तरह पूरा नहीं हो पाया. मध्‍यप्रदेश के लोग इसके पीछे कारण शिवराज सिंह की आम आदमी की छवि को मानते हैं. शिवराज ने बेहद चतुराई से यह छवि गढ़ी है. मध्‍यप्रदेश के बच्‍चों के लिए वे ‘मामा’ हैं तो महिलाओं के ‘भाई’. व्‍यवहार में शिवराज बेहद सौम्‍य हैं, सियायत में शायद ही उनका कोई ‘शत्रु’ हो. यही कारण रहा कि राज्‍य में दो दशक से अधिक समय तक सत्‍ता पर काबिज रहे.

 

Also Read: Video: सत्ता में वापसी पर शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘हो सकता है पूरे पांच साल भी न लगें’

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )