सांप को हाथ में उठाकर बुरी फंसी प्रियंका गांधी, PETA करेगा चुनाव आयोग में शिकायत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सांप के साथ खेलती हुई नजर आईं. प्रियंका ने सपेरों से बात की और सांप को अपने हाथ में भी लिया. प्रियंका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन ये वायरल वीडियो अब उनकी चिंता का सबब बन गया है. बता दें जानवरों की रक्षा के लिए काम करने वाली संस्था PETA ने प्रियंका गांधी के इस वीडियो से आपत्ति जताई है और वह इसकी शिकायत को लेकर चुनाव आयोग में जाने को तैयार है.


Also Read: जब प्रचार के दौरान सांप हाथ में उठाकर खेलने लगीं प्रियंका गाँधी, Video वायरल


दरअसल, गुरुवार को जब प्रियंका गांधी रायबरेली जिले में चुनाव का प्रचार कर रही थीं. तब वह एक सपेरे से मिलीं और उसके पास मौजूद सांपों के बारे में जानकारी लेने लगीं. इस दौरान प्रियंका ने सांप को कई बार अपने हाथ में भी उठाया. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद थी. भीड़ में किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो कि अब वायरल हो रहा है.


Also Read: BJP प्रवक्ता पर जूता फेंकने वाले डॉ. शक्ति भार्गव अब कर रहे ‘जूता पॉलिश’, स्मृति ईरानी पर साधा निशाना


कांग्रेस सूत्रों की मानें तो प्रियंका कोई प्रचार नहीं कर रही थीं, बल्कि सपेरों से मुलाकात कर रही थीं. गौरतलब है कि आचार संहिता के नियमों के मुताबिक प्रचार या वोटरों को लुभाने के लिए किसी जानवर की तस्वीर या जानवर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.


Also Read: घोसी सीट से बसपा प्रत्याशी अतुल राय पर रेप का आरोप, DGP से शिकायत पर हुई कार्रवाई


वहीं, PETA के प्रतिनिधियों का कहना है कि वह इस मामले पर चुनाव आयोग जाएंगे. उनकी दलील है कि आचार संहिता के मुताबिक जानवरों का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. जबकि प्रियंका ने सांपों के साथ प्रचार के दौरान फोटो भी खिंचवाई है. हालांकि, उनका ये भी कहना है कि प्रियंका के द्वारा किसी वाइल्डलाइफ एक्ट का उल्लंघन नहीं किया गया है.


https://www.youtube.com/watch?time_continue=1&v=Y4G2OuM5Ayg

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )